
युवती को बदनाम करने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाला आरोपी पुलिस के चंगुल में
युवती को बदनाम करने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाला आरोपी पुलिस के चंगुल में
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर- इंस्टाग्राम पर युवती का फर्जी आईडी से फोटो अपलोड करने वाला आरोपी को विश्रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर 13 दोनों का न्यायालय से रिमांड कि मांग कि है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में आरोपी रमाशंकर गुप्ता आत्म मलिक प्रसाद गुप्ता उम्र 22 वर्ष वार्ड क्रमांक 1 निवासी शिवनंदनपुर ने ग्राम शिवनंदनपुर के तालाब पारा निवासी लक्षमण प्रसाद गुप्ता की 20 वर्षीय पुत्री सुशीला कुमारी अपने घर के रूम में 10 मई 2023 को फांसी की फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की तथा मृतिका के मोबाइल की जांच की तो उसमें पाया कि आरोपी रमाशंकर गुप्ता आ मलिक प्रसाद गुप्ता मृतका के दो दोस्त के साथ व्यक्तिगत फोटो फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था तथा आरोपी मृतिका से शादी करने का पूर्व में दबाव बनाया था सफलता न मिलने पर इंस्टाग्राम पर बदनाम करने के नियत से दोस्त के साथ का फोटो पोस्ट कर गलत टिप्पणी की थी जिससे परेशान हो कर युवती ने फांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली थी। पुलिस ने आरोपी रमाशंकर गुप्ता के खिलाफ धारा 306 भारतीय दंड संहिता एवं 67 आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया। आरोपी इस मामले में 25 माह से पुलिस कस्टडी से बाहर था।आरोपी ने बताया कि इस दौरान हमने परीक्षा की तैयारी की थी। पुलिस उसे आज गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश करते हुए पूछताछ के लिए उसे 13 दोनों का रिमांड न्यायालय से मांगा है।