
नगर पंचायत बिश्रामपुर अध्यक्ष पद का नामांकन नीलम आशीष यादव ने किया डमी कैंडिडेट के रूप में सुश्री डॉ नेहा यादव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
नगर पंचायत बिश्रामपुर अध्यक्ष पद का नामांकन नीलम आशीष यादव ने किया डमी कैंडिडेट के रूप में सुश्री डॉ नेहा यादव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ /बिश्रामपुर-दम खम के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भी नगर पंचायत विश्रामपुर के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए डॉ नेहा सिंह यादव आ मंगला सिंह यादव एवं नीलम आशीष यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया इसके अलावा निर्दलीय के रूप में सरिता पत्नी जय प्रभाकर तथा कुमारी सुमन मौर्य पुत्री स्वर्गीय जवाहर मौर्य ने भी निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
जानकारी के अनुसार आज सरगुजा प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रेम नगर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक खेल साय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष गोयल, नरेश राजवाड़े ,अनुपम फिलिप प्रेम जीत सिंह चंदन सिंह ,विकास सिंह, दीप्ति स्वाई, बीना शर्मा, अजीत यादव ,गुरप्रीत सिंह गोल्डी विनय सिंह के बी सहित काफी संख्या में कांग्रेसियों ने नगर पंचायत बिश्रामपुर की अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी के रूप में नीलम आशीष यादव तथा डमी कैंडिडेट के रूप में सुश्री डॉ नेहा यादव आ मंगला सिंह यादव को नॉमिनेशन कराया। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के साथ ही कांग्रेस ने अपने घोषित 15 वार्ड पार्षदों क्रमशः वार्ड क्रमांक एक अनारक्षित महिला लक्ष्मी यादव, वार्ड क्रमांक 2 अनुसूचित जनजाति मुक्त मालती तिग्गा ,वार्ड क्रमांक 3 अनुसूचित जनजाति महिला उर्मिला तिग्गा ,वार्ड क्रमांक 4 अनुसूचित जाति मुक्त फूल कुंवर रवि पत्नी स्वर्गीय पूर्व पार्षद गंगा प्रसाद रवि ,वार्ड क्रमांक 5 अनारक्षित महिला रोशनी पटेल, वार्ड क्रमांक 6अनारक्षित महिला अबिना एक्का, वार्ड क्रमांक 7 अनारक्षित मुक्त शोभा सिंह, वार्ड क्रमांक 8 पिछड़ा वर्ग मुक्त दिवाकर जयसवाल ,वार्ड क्रमांक 9 अनारक्षित मुक्त प्रभाकर स्वाई ,वार्ड क्रमांक 10 अनारक्षित महिला बीना शर्मा, वार्ड क्रमांक 11 पिछड़ा वर्ग मुक्त रिंकू यादव, वार्ड क्रमांक 12 अनारक्षित महिला दीप्ति स्वाइ ,वार्ड क्रमांक 13 पिछड़ा वर्ग महिला पूजा देवी, वार्ड क्रमांक 14 पिछड़ा वर्ग मुक्त भारती मानिकपुरी, वार्ड क्रमांक 15 अनारक्षित मुक्त विकास सिंह का नामांकन कराया ।
उल्लेखनीय है कि कल देर शाम जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर की अध्यक्ष पूर्णिमा राजवाड़े ने नगर पंचायत विश्रामपुर के 15 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा की थी जो आज नामांकन फार्म अपना जमा कर दिया।












