
धमतरी : स्कूलों में रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ
धमतरी : स्कूलों में रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ
धमतरी 03 नवम्बर 2021स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में ब्लॉक मुख्यालय में स्थित स्कूलों में रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कलेक्टर श्री पीएस एल्मा के निर्देशानुसार तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया के मार्गदर्शन में जिला जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रजनी नेल्सन ने विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रम का आज शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि धमतरी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुर वार्ड में वेल्डर ट्रेड, मगरलोड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डीजल मैकेनिक ट्रेड, नगरी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सिविंग टेक्नोलॉजी एवं डीजल मैकेनिक ट्रेड का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि धमतरी, मगरलोड तथा नगरी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था की संबंद्धता से आयोजित उक्त प्रशिक्षण में विद्यालय के छात्रों के साथ रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई तथा पाठ्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्राचार्यों को निर्देशित किया गया।