
चार पहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन गाड़ियों का जांच!
चार पहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन गाड़ियों का जांच!
पलामू: सादिक चौक कोयल नदी पुल के पास टेंपो स्टैंड के पास सघन जॉच अभियान चलाया गया चार पहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन गाड़ियों का जांच किया गया जिसमें दोपहिया वाहन के कुछ चालक बगैर हेलमेट, और बिना लाइसेंस के थे। जिसमें से 06 दोपहिया मोटरसाइकिल वाहन गाड़ियों को जप्त कर शहर थाना परिसर में सुरक्षाथ रखा गया है ।जिसे जिला व्यवहार न्यायालय पलामू चालान फाइन हेतु भेजा गया है । और 0 5 दोपहर मोटरसाइकिल वाहन गाड़ियों को भी जप्त किया गया जिसे जिला परिवहन कार्यालय चालान फाइन हेतु भेजा गया है। आज टोटल 11 गाडियो को जप्त किया गया है। आज दिनांक 11 ,02 2025 को जिला परिवहन कार्यालय पलामू से 03 दोपहिया वाहन गाड़ियों का चालान फाइन राशि 4450 रुपया आया और 01 काला शिशा स्कॉर्पियो गाड़ी जो कला शिक्षा और सीट बेल्ट नहीं लगाए थे जिसे पकड़ा गया था उसका चालान फाइंन राशि 3150 रुपए आया और 02 ई-रिक्शा सवारी गाड़ी का चालान फाइन राशि 2300 रूपया आया तथा 01 टेंपो सवारी गाड़ी जिसका चालान फाइन राशि 1150 रुपया आया है। और सीजीएम कार्यालय पलामू से 16 दुपहिया वाहन मोटरसाइकिल गाड़ीयों का चालान फाइन राशि 39000 रूपया आया है ।टोटल चलान फाइन राशि 50,050 रुपया आया है।