
मरंगलोइयां के बरवाटोला में हाथियों ने 2 घरों को किया धावस्थ पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा।
मरंगलोइयां के बरवाटोला में हाथियों ने 2 घरों को किया धावस्थ पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा।
प्रचंड गर्मी में हाथियों का कहर जारी बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत मरंगलोइया पंचायत के बरवाटोली पन्दनदीपना में बीते रात 2 हाथियों के झुंड ने 2 घरों को पूरी तरह से धवस्थ कर दिया पीड़ित सुरेंद्र उरांव पिता बिफा उरांव और बुधनी देवी को लाखो रुपए का नुकसान हो गया ।घर में रखे सभी अनाज चावल महुआ खाद्य पदार्थ सहित कमरे में रखे सभी सामानों को हाथियों के द्वारा नष्ट कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र
उरांव घर के बाहर सोया हुआ था तभी हाथी आ गए और जैसे तैसे भाग कर उसने अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ने घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही और वन विभाग के साथ सरकार से मांग किया की नुकसान की उचित मुआवजा पीड़ित को दिया जाए और इस छेत्र से हाथियों को भागने का काम किया जाए। ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी रोष देखा गया।
मौके पर सुबोध उरांव चमन उरांव जागो देवराज शंकर प्रकाश अजीत रामकुमार विनय सकेंद्र समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।