
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
सूरजपुर एवं भैयाथान विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदान
3 बजे की स्थिति में मतदान का प्रतिशत
सूरजपुर विकासखंड का मतदान प्रतिशत- 69.72 प्रतिशत
पुरुष- 66.87 प्रतिशत
महिला 72.49 प्रतिशत
भैयाथान विकासखंड का मतदान प्रतिशत 53.82 प्रतिशत
पुरुष- 53.57 प्रतिशत
महिला- 54.06 प्रतिशत
सूरजपुर और भैयाथान दोनों विकासखंड का मतदान प्रतिशत 63.63 प्रतिशत
पुरुष- 61.73 प्रतिशत
महिला- 65.48 प्रतिशत
अंतिम रिपोर्ट आने तक सूरजपुर एवं भैयाथान विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदान चल रहा है। लाइन में लगे लोगों को टोकन दिया गया है। पर परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है। निर्धारित 3 बजे तक अंदर आने वाले सभी मतदाताओं को मतदान कराया जा रहा है।