
बस्ता मुक्त विद्यालय मे बच्चों को गर्म कपड़ा किए गए वितरित
बस्ता मुक्त विद्यालय मे बच्चों को गर्म कपड़ा किए गए वितरित
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर – बस्तामुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रुनियाडीह में बच्चो को स्वेटर-टोपी वितरण वितरण किया ।
क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रुनियाडीह में विश्रामपुर के गुरमीत सिंह बग्गा द्वारा प्रदत एक ही कलर डार्क ब्लू कलर की 30नग स्वेटर एवं टोपियों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच श्रवण सिंह रहे, अध्यक्षता ग्राम के वरिष्ठ पंच रामसाय राजवाड़े द्वारा की गई तो वहीं विशिष्ट आतिथ्य सेवानिवृत्त कालरी कर्मचारी बैजनाथ राजवाड़े द्वारा की गई। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2015 से ही पब्लिक पार्टनरशिप के तहत विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से प्राप्त गर्म एवं ऊनी कपड़ों को लेकर बच्चों को प्रदान कर ठंड से बचाने की दिशा में कार्य किया जाता है ताकि वे ठंड से बच सके और प्रतिदिन विद्यालय आ सके। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती एम0 टोप्पो, रिजवान अंसारी, नीता सारथी सहित शिक्षा मित्र भूमिका राजवाड़े व रागिनी देवांगन उपस्थित रहे।