
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
सूरजपुर/ जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा द्वारा जिले के अंतर्गत स्कूलों/10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शा.बालक उ.मा.वि. भैयाथान में श्रीमती विद्योत्मा चौबे, व्याख्याता, श्री शिव सिंह, सहायक ग्रेड-03, शा.उ.मा.वि.दर्रीपारा में श्रीमती विमला साहू, शिक्षक शा.उ.मा.वि. बैजनाथपुर में संतोष कुमार यादव, व्याख्याता, प्रेरणा दयाल, सहायक ग्रेड-03, सत्येन्द्र कुमार गुप्ता भृत्य, अमरजीत सिंह, भृत्य तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओडगी में नेहा जायसवाल, व्याख्याता एवं कुन्दन सिंह, व्याख्याता बगैर किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। फलस्वरूप अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये 02 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण का जवाब अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर उक्त दिवस का अवैतनिक किया जावेगा।