
किसानों की समस्या दुर नही हुआ तो होगा जन आन्दोलन-:अभय प्रताप सिंह
सूरजपुर -: भैयाथान ब्लॉक के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 20 सभापति अभय प्रताप सिंह ने किसानों की समस्यायों को लेकर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी भैयाथान को आज एक ज्ञापन सौंपा है, साथ ही समस्यायों का समाधान त्वरित नही होने पर किसान हित में जन आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन की प्रतिलिपि पारस नाथ राजवाड़े संसदीय सचिव विधायक भटगांव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैयाथान को भी दिया है ।
इस सम्बंध में अभय प्रताप सिंह ने बताया की क्षेत्र भ्रमण के दोरान पता चला कि जनपद क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर (अघीना) के किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत पोर्टल में नाम दर्ज नही है जिस कारण वहां किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे किसान खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं जबकि पास के ही अन्य ग्राम पंचायतों के किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है ।वही उन्होंने बताया की किसानों को लाभान्वित करने हेतु शासन द्वारा योजना बनाई जाती है लेकिन धरातल पर सही तरीके से क्रियान्वयन नही होने की स्थिति में इसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ता है। विभागीय अधिकारी कर्मचारी एक दूसरे की जवाबदेही बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते है साथ ही उन्होंने यह भी बताया की
किसानों ने कार्यालय का कई बार चक्कर लगाया अन्ततः जब वे थक गए तो उन्होंने अपनी पीड़ा मुझे बताई जिसके पश्चात आज मेरे किसानों के हित मे वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को ध्यानाकर्षण कराया है और ज्ञापन में यह स्पष्ट कर दिया कि यदि सात दिवस के अंतराल में व्यवस्था दुरुस्त नही किया जाता है तो मेरे द्वारा किसानों को साथ लेकर कृषि विभाग कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठा जाएगा जिसके जिम्मेदार होगे ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












