छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

बिश्रामपुर क्षेत्र 540 करोड़ के घाटे को भरपाई कर 43.59 करोड़ के मुनाफा में पहुंचा

बिश्रामपुर क्षेत्र 540 करोड़ के घाटे को भरपाई कर 43.59 करोड़ के मुनाफा में पहुंचा

महाप्रबंधक डॉअमित सक्सेना ने कहा अभी तो यह शुरुआत है

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर – आश्चर्य परंतु सत्य एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र ने 540 करोड़ के घाटे को पूर्ति करते हुए चालू वित्तीय वर्ष तिमाही में ही ‌43.59 करोड़ करोड़ का मुनाफा करा कर अपने स्वर्णमई पुराने इतिहास को दोहराने की पथ पर चल पड़ी है ।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना के मार्गदर्शन में कर्मचारियों की सशक्त व कर्मठ टीम ने लम्बे अरसे बाद एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की पिछले 5.40 करोड़ रुपए के घाटे की भरपाई करते हुए चालू वित्तीय वर्ष में मुनाफा दर्ज करने में कामयाब रही।।वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहली तिमाही के बाद 42.59 करोड़ का मुनाफा हुआ है ।
महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना ने क्षेत्र के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं कमगारों की मेहनत को इसका श्रेय दिया तथा भविष्य में और बेहतर करते रहने का विश्वास जाताया है।
उल्लेखनीय है किबिश्रामपुर क्षेत्र कोयला उत्पादन में निरंतर प्रगति के बाद कोल गुणवत्ता मे भी 99.20 प्रतिशत बनाने में सफल रही है।
एसईसीएल विश्रामपुर महाप्रबंधक अमित सक्सेना का मानना है कि उत्पादित गुणवत्ता युक्त कोयला को और गुणवत्ता बनाया जाए, ग्राहकों खराब कोयला न दिया जाए, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रहे, हमारी यही प्रतिबद्धता है ।कोयला को हर प्रकार मेंटेन करके रखना है ।ग्राहक की संतुष्टि हमारा उद्देश्य है, इसे सबको मिलकर सहयोग करने की जरूरत है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

उल्लेखनीय है कि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र अपने उत्पादन को लेकर पूरे देश में अपनी पहचान बनाई थी परंतु परिस्थिति काल ने ऐसी करवट ली की विश्रामपुर 540 करोड़ों के घाटे मैं पहुंच गया ऐसी विषम परिस्थितियों में क्षेत्र का दायित्व डॉ अमित सक्सेना को सौंपी गई दूरगामी सोच को ध्यान में रखते हुए महाप्रबंधक ने अधिकारी कर्मचारियों कि एक सशक्त टीम बनाकर काम लेना प्रारंभ किया और देखते ही देखते क्षेत्र ने अपने 540 करोड़ की आर्थिक नुकसान की भरपाई करते हुए 2023-24 वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 42,59 करोड़ का मुनाफा पहुंचा कर पुनः अपना स्वर्णामई इतिहास लिखने की ओर अग्रसर हो रही है ,जिससे क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी एवं आम जनों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
विश्रामपुर क्षेत्र कोयला उत्पादन के साथ-साथ 99. 20 प्रतिशत गुणवत्ता बनाने में भी सफल रहा है।
क्षेत्र ने 99.20 टोटल ग्रेड बनाने में सफल हुआ है। बिश्रामपुर क्षेत्र के सभी खदानों के कोयला उत्पादित गुणवत्ता युक्त कोयला पर नजर डाले तो गायत्री खदान 95. 69, रेहर खदान 98.04, कुंदा 100 बलरामपुर 99,2.8, आमगांव 100 प्रतिशत गुणवत्ता बनाए रखने में सफल जो अपने आप में महत्वपूर्ण है। इस प्रकार बिश्रामपुर क्षेत्र टोटल ग्रेड 99.20 प्रतिशत कोल गुणवत्ता बनाने में सफल रहा है
यहां यह भी बता दें कि विश्रामपुर क्षेत्र लंबे समय से अंतिम सांसे ले रहा था परंतु अब परिस्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है जिसको लेकर अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों सहित आम जनों ने नेटवर्क कम था व्यक्ति की है।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!