
खेलताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
प्रेम कुमार-अबु हुबैदा की जोड़ी पैरा बैडमिंटन विश्व के क्वार्टरफाइनल में
प्रेम कुमार-अबु हुबैदा की जोड़ी पैरा बैडमिंटन विश्व के क्वार्टरफाइनल में
तोक्यो, तीन नवंबर/ भारत ने बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में शानदार लय जारी रखी जिसमें गुरूवार को यहां प्रेम कुमार अले और अबु हुबैदा की पुरूष युगल व्हीलचेयर जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। .
अली और हुबैदा ने डब्ल्यूएच1-डब्ल्यूएच2 पुरूष युगल में स्पेन के इगनासियो फर्नांडिज और फ्रांसिस्को मोटेरो की जोड़ी को 21-12, 21-8 से हराया।.