
भाजपा मंडल दिनेश साहू ने बुधवार के दिन लखनपुर बाईपास सड़क को लेकर विरोध जताया ।
ताराचंद सिंह प्रदेश खबर रिपोर्टर/लखनपुर भाजपा मंडल दिनेश साहू ने बुधवार के दिन प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लखनपुर बाईपास सड़क को लेकर विरोध जताया साथ हीं विज्ञाप्ति में उल्लेख किया है। कि लखनपुर बाईपास बनने से पूर्व राजनीति की भेंट चढ़ रहा है। सत्ता पक्ष के नेता अपने खेत से सड़क बनवाने के लिए सड़क का सर्वे टेढ़ा मेढ़हा करा रहे हैं। जिससे सत्ता पक्ष धारी नेता की भूमि बाईपास सड़क पर पड़े और उसका लाभ ले सकें. यह बाईपास सड़क पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा स्वीकृत किया गया था जो सन 2016 में कागजी कार्यवाही होते होते समय लग गया. स्वीकृत बाईपास सड़क का श्रेय कांग्रेसी नेता ले रहा है. वहीं सरकार के दबाव में आकर अधिकारी कर्मचारी उनके कहने पर उन्हीं के खेतों में घुम घुम कर सड़क का सर्वे कर रहे हैं। दिनेश साहू ने कहा मैं भाजपा मंडल अध्यक्ष होने के नाते मैं इसका विरोध करता हूं। सड़क बने लेकिन सीधा बनना चाहिए किसी कृषक का खेत बाईपास सड़क पर ना फंसे. यदि बाईपास सड़क टेढ़ा मेढ़हा बनेगा तो हम सभी किसानों के साथ मिलकर इसका विरोध करेंगे साथ ही आंदोलन भी करेंगे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]