
राजनांदगांव स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही पेसिटामोल के जगह लोगों को दे रहे है शुगर की 500mg वाली दवाई
कई लोगों की तबियत बिगड़ी मचा हड़कंप
राजनांदगांव स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही
पेसिटामोल के जगह लोगों को दे रहे है शुगर की 500mg वाली दवाई
कई लोगों की तबियत बिगड़ी मचा हड़कंप
जिले के अर्जुनी स्वास्थ केन्द्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है।लोग वैक्सीन लगाने गए वैक्सीन लगाने के बाद लोगो को पैरासिटामोल के जगह शुगर की मिटफार्मिन हाइड्रोक्लोराइड दवाई दे दिया गया। दवाई खाने के बाद बहुत से लोगों की तबियत बिगड़ गई है।
नर्सों ने कहा पैरासिटामोल और मिटफार्मिन हाइड्रोक्लोराइड का रैपर एक जैसा है धोखा हो गया। ये लापरवाही लोगो की स्वास्थ के खिलवाड़ है।
ये कोई नई बात नही है हर हमेशा लापरवाही आती है पर प्रशासन मुख दर्शक बने रहती है किसी तरह कार्यवाही नही करती जिससे इन लोगो के लापरवाही से लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है इस पर प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाना जरूरी है
राजनांदगांव से मानसिंग की खास रिपोर्ट====