
वह महंगी साइकिल चोरी कर गरीब जरूरतमंद के बीच 200 रु में बेच देता था!
वह महंगी साइकिल चोरी कर गरीब जरूरतमंद के बीच 200 रु में बेच देता था!
गोपाल सिंह विद्रोही //बिश्रामपुर// महंगी साइकिल चोरी कर गरीब लोगों के बीच में मात्र 200 रु के में मामूली दर पर बेच देता था। आरोपी को आज विश्रामपुर पुलिस ने 5 नाग साइकिल के साथ गिरफ्तार कर नए कानून के तहत कार्रवाई की है ।
जानकारी के अनुसार आरोपी पुनीत बरगा आत्म नेगी बरगा निवासी 2 ए कॉलोनी की झोपड़ में 5 वर्षों से निवासरत है जो लोगों के घरों में काम कर जीवन यापन करता था, इस बीच मौका निकाल कर कॉलोनी में घूम-घूम कर महंगी साइकिल पर हाथ सफाई कर शिवनंदनपुर स्थित अपने जीजा राजकुमार के यहां रखता था। आरोपी पुलिस को बताया कि वह नई एवं मॉडल साइकिल पर हाथ सफाई कर साइकिल के पहुंचे से बाहर रहने वाले गरीबों को मात्र ₹200 में बेचता था। आरोपी के पास से पुलिस ने 5 नग महंगी साइकिल जप्त कर उसके खिलाफ धारा 331( 4) 305 नए कानून बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। बताया जाता है कि शिवनंदनपुर निवासी गोपाल सिंह अपने नाती के लिए दो दिन पूर्व ही8000 रु की लागत से ऑनलाइन साइकिल की खरीदी की थी जिसे आरोपी ने 2 जुलाई को घर के सामने रखी साइकिल को चोरी कर ली। विश्रामपुर पुलिस ने आरोपी के पास से पांच नाग साइकिल बरामद की है।