
मेण्ड्राकला स्कूल के छात्रों की 10 दिवसीय इंटर्नशिप पूरी, IT और कृषि में मिला व्यावहारिक अनुभव
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेण्ड्राकला के IT व कृषि ट्रेड के विद्यार्थियों ने 10 दिवसीय इंटर्नशिप में कंप्यूटर स्किल्स, नर्सरी प्रैक्टिस, मृदा परीक्षण जैसे व्यावहारिक कार्य सीखे। कार्यक्रम का समापन प्रमाणपत्र वितरण के साथ हुआ।
मेण्ड्राकला विद्यालय के व्यावसायिक छात्रों का दस दिवसीय इंटर्नशिप संपन्न
अंबिकापुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेण्ड्राकला में व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत आई.टी. और कृषि ट्रेड के 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं ने दस दिवसीय इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी की। यह इंटर्नशिप उन्हें व्यावहारिक अनुभव और करियर मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
आई.टी. ट्रेड के शिक्षक राहुल ठाकुर ने बताया कि आज के युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर की महत्ता तेजी से बढ़ रही है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी तकनीक का लाभ उठाकर उज्ज्वल भविष्य गढ़ सकते हैं। इसी उद्देश्य से छात्रों को अंबिकापुर के बिलासपुर चौक स्थित डिजिटल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में भेजा गया, जहाँ उन्होंने डाटा एंट्री, बेसिक प्रैक्टिकल, ऑनलाइन आवेदन व कौशल विकास से संबंधित जानकारी प्राप्त की। संस्था संचालक उपेंद्र तिवारी ने विद्यार्थियों को कंप्यूटर की बढ़ती उपयोगिता से अवगत कराया।
वहीं कृषि ट्रेड के शिक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों ने गुमगराकला स्थित शासकीय उद्यान में कलम बाँधना, गुंटी लगाना, नर्सरी तैयार करना, मृदा परीक्षण और वर्मी कंपोस्ट निर्माण जैसी महत्वपूर्ण कृषि क्रियाएं सीखी। रसायन शास्त्र व्याख्याता अर्चना पाठक ने कहा कि पहले ये प्रशिक्षण महानगरों में महंगी फीस देकर मिलता था, पर अब ये स्थानीय स्तर पर संभव हुआ है।
विद्यालय की प्राचार्य जयश्री नायर ने इंटर्नशिप में सहयोग प्रदान करने वाले संस्थानों के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।