
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : अनाधिकृत अनुपस्थित फॉर्मासिस्ट को उपस्थित होने आदेश जारी………..
अनाधिकृत अनुपस्थित फॉर्मासिस्ट को उपस्थित होने आदेश जारी………..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर के जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड़ ने बताया है कि जेल मुख्यालय रायपुर द्वारा फॉमासिस्ट ग्रेड-02 छत्रपाल वर्मा का स्थानांतरण केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर किया गया था। केन्द्रीय जेल रायपुर के आदेश में उन्हें विगत जनवरी 2021 में कार्यमुक्त किया गया था। वे अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित थे। अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित फॉमासिस्ट को उपस्थित रहने के लिए आदेश जारी किया गया है। यदि वे 3 दिन के भीतर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञातव्य है कि फॉमासिस्ट ग्रेड-02 छत्रपाल वर्मा रायपुर जिले के धरसीवा थाना के अंतर्गत ग्राम मांढ़र के निवासी हैं। उन्हें पहले भी कार्यालय में उपस्थित होने की सूचना पत्र जारी की गई थी।