
अम्बिकापुर में 2 मई को प्लेसमेंट कैम्प, SBI लाइफ इंश्योरेंस में 104 पदों पर होगी भर्ती
अम्बिकापुर में 2 मई 2025 को जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा। SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा 104 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार होंगे। जानें योग्यता, वेतन और आवेदन प्रक्रिया।
विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु 02 मई को अम्बिकापुर में लगेगा प्लेसमेंट कैम्प
अम्बिकापुर, 28 अप्रैल 2025 — जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर द्वारा 02 मई 2025 को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर गंगापुर स्थित जिला रोजगार कार्यालय परिसर में प्रातः 11ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक चलेगा।
प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, अम्बिकापुर की ओर से सीनियर एजेंसी मैनेजर नीरज कुमार उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कंपनी द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें:
-
लाईफ मित्र के 61 पद
-
सेल्स पर्सन के 43 पद
शामिल हैं।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास से स्नातक उत्तीर्ण तक निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार से 30 हजार रुपए प्रतिमाह संभावित वेतन प्रदान किया जाएगा।
प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। उपसंचालक रोजगार ने स्पष्ट किया कि नियुक्ति की सभी शर्तों की जिम्मेदारी संबंधित नियोजक की होगी, जबकि जिला रोजगार कार्यालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में रहेगा।
जिले के योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।