
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर
ऊर्स कार्यक्रम 2025: शांति समिति की बैठक 5 मई को अंबिकापुर में आयोजित
सरगुजा के ताकिया मजार शरीफ में होने वाले ऊर्स कार्यक्रम 2025 की तैयारी हेतु 5 मई को शाम 4 बजे जिला कलेक्टरेट कार्यालय में शांति समिति की बैठक बुलाई गई है।
“ऊर्स” कार्यक्रम की तैयारी हेतु शांति समिति की बैठक 5 मई को आयोजित
अंबिकापुर, 29 अप्रैल 2025:सरगुजा जिले के ताकिया मजार शरीफ में आगामी 20, 21 एवं 22 मई 2025 को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी “ऊर्स” कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की आवश्यक तैयारियों और प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित करने हेतु शांति समिति की बैठक 05 मई 2025 को शाम 4 बजे जिला कलेक्टरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
प्रशासन द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों, प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से इस बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।