
SECL महामाया खदान में 86 युवाओं को मिला रोजगार | लक्ष्मी राजवाड़े ने दिए नियुक्ति पत्र
सूरजपुर जिले में भू-अधिग्रहण से प्रभावित 86 युवाओं को मिला रोजगार। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने SECL महामाया खदान में नियुक्ति पत्र सौंपे।
भू-अधिग्रहण से प्रभावित 86 युवाओं को मिला रोजगार, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सौंपे नियुक्ति पत्र
रायपुर, 3 मई 2025। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले के जरही कपसरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) भटगांव क्षेत्र के अंतर्गत महामाया खदान में भू-अधिग्रहण से प्रभावित 86 युवाओं को रोजगार स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भू-अधिग्रहण प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और सशक्तिकरण को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अवसर उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, विधायक श्रीमती शकुन्तला पोर्ते, SECL के जीएम दिलीप बोबडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा, जरही नगर पंचायत अध्यक्ष पुरणराम राजवाड़े, भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े सहित SECL के वरिष्ठ अधिकारी व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।