
सक्ती जिले में CM विष्णुदेव साय की चौपाल | पीपल पेड़ के नीचे बैठक | सुशासन तिहार 2025
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सक्ती जिले के करीगांव में अचानक पहुंचकर पीपल पेड़ के नीचे चौपाल लगाई। ग्रामीणों से खाट पर बैठकर सीधी बातचीत की और पीएम आवास योजना का निरीक्षण किया।
सक्ती जिले के करीगांव में पीपल पेड़ के नीचे लगी मुख्यमंत्री चौपाल, खाट पर बैठकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
सक्ती। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को सुशासन तिहार 2025 के तहत एक अनोखा और अप्रत्याशित दौरा किया। उनका हेलीकॉप्टर सक्ती जिले के बंदोरा गांव में उतरा, जिसके बाद वे सीधे करीगांव पहुंचे। गांव में पीपल के पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री की चौपाल लगी, जहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
करीगांव पहुंचने पर ग्रामीणों, खासकर महिलाओं ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से कमल का फूल देकर, आरती उतारकर, हल्दी-चावल से तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री खाट पर बैठकर गांव के बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं से बातचीत करते रहे।
इस दौरान पीएम आवास योजना सहित अन्य विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए मुख्यमंत्री ने सोनाई बाई के घर जाकर निरीक्षण भी किया और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।
यह दौरा बिना किसी पूर्व सूचना के हुआ, जिससे ग्रामीणों को मुख्यमंत्री को अपने सामने पाकर बेहद प्रसन्नता हुई। उन्होंने खुले दिल से अपनी समस्याएं और सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष रखे।