ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

इस शुभ मुहूर्त में दे गणपति बप्पा को विदाई, सारे दुख, संकट होंगे दूर

Auspicious time of Ganpati Visarjan: हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को प्र​थम पूज्य माना जाता है। किसी भी शुभ काम की शुरुआत से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर से शुरू हुई थी। गणेश चतुर्थी से 10 दिनों तक गणेश उत्सव चलता है और 10वें दिन गणेश विसर्जन होता है। आइए जानते हैं कि इस बार गणेश विसर्जन पर बप्पा को विदाई देने का शुभ मुहूर्त क्या है..

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त :Ganesh Visarjan Shubh Muhurt

भाद्रपद मा​ह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 27 सितंबर दिन को रात 10 बजकर 18 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 28 सितंबर को शाम 06 बजकर 49 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर गणेश विसर्जन 28 सितंबर, गुरुवार के दिन किया जाएगा।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

गणेश विसर्जन पर शुभ योग :Ganesh Visarjan Shubh Sanyog

इस बार गणेश विसर्जन पर रवि योग में होगा। 28 सितंबर को रवि योग सुबह 06 बजकर 12 मिनट से शुरू हो जाएगा जो देर रात 01 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। रवि योग को बेहद प्रभावशाली योग माना जाता है। मान्यता है कि इस योग में किया गया कार्य शुभ फल वरदान करता है। इस शुभ योग में गणेश विसर्जन करने से सारे संकट दूर होंगे और जीवन में सुख-समृद्धि आएगी।

अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन :Anant Chaturdashi 2023

अनंत चतुर्दशी के दिन ही गणपति की विदाई होती है। अनंत चतुर्दशी विष्णु भक्तों के लिए बेहद खास होता है। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है। विष्णु भक्त भगवान अनंत की पूजा करके अनंत सूत्र यानि एक अनंत धागा अपने हाथ में बांधते हैं।

इस दिन भगवान विष्णु की कथा होती है। इस दिन जो लोग इस दिन व्रत करते हैं वो कलश की भी स्थापना करते हैं। इस बार अनंत चतुर्दशी पूजा का मुहूर्त सुबह 06 बजकर 12 मिनट से शाम 06 बजकर 49 मिनट तक है।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!