
कलेक्टर ने नवागढ़ के स्कूलों, अस्पताल, धान उपार्जन केंद्र का किया भ्रमण
कलेक्टर ने नवागढ़ के स्कूलों, अस्पताल, धान उपार्जन केंद्र का किया भ्रमण
महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों से की बातचीत, राशनकार्ड ऑनलाइन की ली जानकारी
लोगों से हुए रूबरू, सरकारी योजनाओं से मिले लाभ की भी जानकारी ली
मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों से की बातचीत
बेमेतरा – कलेक्टर रणबीर शर्मा बुधवार को जिलें के नवागढ़ विकासखंड पहुँचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा, कृषि विज्ञान केंद्र, छात्रावास, धान उपार्जन केंद्र, प्रधानमंत्री आवास सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आदि का निरीक्षण किया। मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों से बात की। मज़दूरी और समय पर आवास की किस्त मिलने की जानकारी ली। महिलाओं से महतारी वंदन योजना के आवेदन करने के संबंध में भी पूछा।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कृषि महाविद्यालय का वर्कशॉप देखा, इस दौरान कृषि वैज्ञानिक डा. केपी वर्मा ने वर्कशॉप में बनने वाली अलसी डंठल से साल जैकेट की जानकारी दी। उन्होंने वर्कशॉप में कार्डिंग यूनिट, वॉरपिंग यूनिट की जानकारी ली। जिलाधीश ने कहा कि मार्केटिंग और डिज़ाइनिंग में स्थानीय निजी लोगों क़ो शामिल करें, हर चीज के लिए अच्छी मार्केटिंग और ब्रेडिंग चाहिए। उन्होंने अलसी के डंठल से बने जैकेट क़ो पहन कर देखा।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने ग्राम पंचायत झाल में चल रहे मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मज़दूर बसंती से बात की। परिवार की स्थिति और कुशल क्षेम पूछा और मजदूरी समय पर मिलने आदि के बारे में भी पूछा। उन्होंने मज़दूरों की उपस्थिति व अनुपस्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने मानसून आने से पहले तालाब निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने महिला मजदूरों से महतारी वंदन का फॉर्म भरने आदि की जानकारी ली। इसके साथ केंद्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना के लाभ की भी जानकारी ली।
श्री शर्मा ने ग्राम पंचायत अतरिया में बन रहे प्रधानमंत्री आवास क़ो देखा, साथ ही आवास योजना के हितग्राही श्रीमती भगमती साहू से बातचीत की और मिलने वाले किस्त की राशि की जानकारी ली। हितग्राही भगमती साहू ने बताया की 3 किस्त मिल गई हैं अंतिम किस्त आवास पूर्ण होने पर मिलेगी। रोजगार सहायक से आवास में लग रहे सीमेंट इट की जानकारी दी।
कृषि विज्ञान केंद्र में कलेक्टर ने टमाटर, साहो, बैगन, मिर्च, अलसी, चना, गेहूं की ग्राफ्टिंग की जानकारी ली। इसके बाद पौधों से बनने वाले ऑइल, दीवाल पुट्टी, परफ्यूम के साथ साथ तना रेशा से बनने वाले सामग्री की जानकारी ली क़ो देखा। इसके पश्चात पड़कीडीह में उद्यान विभाग की नर्सरी का निरिक्षण किया। नर्सरी प्रभारी ने बताया की यह 12 एकड़ में फैला हैं। नर्सरी प्रभारी ने बताया की यहाँ मौसम्बी, आम, नीबू और जाम का अच्छा फसल होता हैं। कलेक्टर ने नर्सरी के बेर और शहतूत क़ो चखा।
जिलाधीश ने ग्राम पंचायत अँधियारखोर धान उपार्जन केंद्र का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाद्य अधिकारी से बेमौसम होने वाले बारिस से धान क़े रख रखाव की व्यवस्था की जानकारी ली, इस दौरान किसान से बातचीत की कितना धान बेचा और उन्हें अपनी धर्म पत्नी से महतारी वंदन योजना के फॉर्म के बारे में बताया और आवास योजना के तहत बनने वाले आवास की जानकारी ली। इसके पश्चात शासकीय प्राथमिक शाला अंधीयारखोर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों से बातचीत की उनका नाम पूछा कौन का सब्जेक्ट पसंद हैं ये पूछा। उन्होंने कक्षा 4 थी के विद्यार्थियों से सवाल पूछे और कविता पढ़ने क़ो कहा। उन्होंने सभी बच्चों क़ो अच्छे से पढ़ाई करने क़ो कहा। उन्होंने स्कूल के शिक्षक क़ो अच्छे से शिक्षा देने की बात कही। इसके बाद स्कूल के रसोई कक्ष का निरीक्षण किया और महिला स्वसाहयता द्वारा बनाये जा रहे भोजन क़ो गुणवक्ता और सफाई के साथ देने क़ो कहा। इस दौरान जिलाधीश ने सामुदायिक भवन अंधीयारखोर में महिलाओं द्वारा भर रहें महतारी वंदन योजना फॉर्म का अवलोकन किया और महिलाओं से बातचीत की साथ ही सार्वजानिक वितरण प्रणाली का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरिक्षण किया उन्होंने सेंटर में प्रसाव कक्ष, टीकाकरण कक्ष, ओपीडी कक्ष की जानकारी ली साथ ही मरीजों के बीपी, शुगर, मातृत्व शिशु टीकाकरण एवं प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या के बारे में पूछा।
इसके पश्चात नवागढ़ के प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास का निरिक्षण किया और छात्रावास की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने छात्रावास के बच्चों क़ो होने वाले इन्फेक्शन क़ो रेगुलर चेक करने के निर्देश सीएमएचओ क़ो दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक केंद्र के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष अंत रोगी विभाग, ओपीडी कक्ष और प्रतिदिन आने वाले मरीजों की जानकारी ली। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी वार्डो का निरिक्षण किया और अस्पताल में फैले कचरे क़ो साफ करवा कर अस्पताल क़ो गंदगी मुक्त करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधीश ने एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय का निरिक्षण किया उन्होंने दोनों कार्यालय में लंबित प्रकरणों तथा विभिन्न पंजियों का बारीकी से अवलोकन करते हुए प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने तथा कोर्ट के दिन का लिस्ट सूचना पटल में चस्पा करने के निर्देश दिए साथ ही लंबित प्रकरणो की सूची का अवलोकन किया। इसके पश्चात कलेक्टर ने शासकीय प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या आश्रम मारो का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान जिलाधीश ने हॉस्टल अधीक्षक से आश्रम परिसर में साफ सफाई करने के निर्देश दिए और छात्राओं से बातचीत की सभी क़ो अच्छे से पढ़ाई करने क़ो कहा। इसके बाद कलेक्टर ने नगर पंचायत मारो का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान जिलाधीश ने आवास योजना के तहत आये हुये हितग्राहीयों ने अपनी समस्या बताई जिसमे जिलाधीश ने निराकरण करने का आश्वासन दिया। अंत में कलेक्टर श्री शर्मा ने नांदघाट तहसील के निरिक्षण में पहुँचे उन्होंने इस दौरान नवीन प्रस्तावित तहसील भवन के लिए चिन्हाकित जगह का निरिक्षण किया।