
सरगुजा पुलिस द्वारा दुपहिया वाहनो के अमानक साइलेंसरो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी।
सरगुजा पुलिस द्वारा दुपहिया वाहनो के अमानक साइलेंसरो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी।
शहर के मुख्य मार्गो, चौपाटी, घड़ी चौक, गांधी चौक एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
30 दुपहिया वाहनों के अमानक साइलेंसर जप्त कर, चालानी कार्रवाई करने पश्चात दी गई सख्त हिदायत।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में अभियान चलाकर की गई अमानक साइलेंसरो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा शहर में बुलेट मोटरसाइकल के अमानक साइलेंसरो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर अवैध साइलेंसर जप्त करने एवं वाहन चालकों को अमानक साइलेंसर के प्रयोग करने पर चालानी कार्यवाही एवं न्यायालयीन प्रक्रिया के द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने की हिदायत देने हेतु सभी पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे प्रशिक्षु उप पुलिस डा. प्रशांत देवांगन एवं यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको द्वारा शहर के मुख्य मार्ग, भीड़भाड़ वाले स्थान,घड़ी चौक, गांधी चौक, चौपाटी के आसपास संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल के अमानक साइलेंसरो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए लगातार जप्ती एवं चालानी कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल के 34 वाहन पकड़े गए, जिसमें से 30 साइलेंसर अमानक पाए गए अवैध साइलेंसरो को निकलवाकर जप्त किया गया एवं नियमों के आधीन सामान्य साइलेंसर लगाने के पश्चात चालानी कार्यवाही कर वाहन मालिको को यातायात नियमों का पालन करने को हिदायत दी गई एवं दुबारा उक्त साइलेंसर पाए जाने पर वाहन मालिकों के खिलाफ कठोर न्यायालयीन प्रक्रिया के द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने की सख्त हिदायत दी गई।
सरगुजा पुलिस आम नागरिको से अपील करती हैं कि वाहनो मे अमानक साइलेंसर का प्रयोग न करे, नियमों का पालन न करने पर सरगुजा पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन को जप्त कर वाहन मालिकों के खिलाफ न्यायालयीन कार्यवाही की जाएगी, सरगुजा पुलिस की यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, यातायात प्रभारी श्री जयराम चेरमाको, सचिन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सलीम मालिक, यातायात पुलिस की टीम, पुलिस मितान के सदस्य राहु, शम्भू, बसंत,सतीश,सैफ, शामिल रहे।