
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
PM मोदी ने भारत को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर दी बधाई, कहा – 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनेगा
PM मोदी ने भारत की चौथी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने पर कहा 'No Compromise' और 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प दोहराया। जानें भाषण की खास बातें।
“कोई समझौता नहीं…” भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के बाद PM मोदी का संकल्प – 2047 तक विकसित भारत
नई दिल्ली, 27 मई 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर देशवासियों को बधाई देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा, “No Compromise…” अब लक्ष्य है 2047 तक भारत को ‘विकसित राष्ट्र’ बनाना। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी आर्थिक ताकत साबित कर दी है और अब कोई रुकावट देश की प्रगति को रोक नहीं सकती।
PM मोदी ने यह बात गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही, जहाँ उन्होंने आत्मनिर्भर भारत, तकनीकी नवाचार, और युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि “2047 तक विकसित भारत का सपना, 140 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति से साकार होगा।”