
एसईसीएल प्रबंधन ने मजदूर दिवस को खनिक दिवस के रुप में मनाया
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -बिश्रामपुर-एस ई सी एल बिश्रामपुर क्षेत्र में आज 1मई को कर्मचारियों एवम अधिकारियों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मजदूर दिवस को खनिक दिवस रूप मनाया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के सी साहू , महाप्रबंधक संचालन बिश्रामपुर क्षेत्र थे । इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य सुजीत सिंह एवम सरोज सिन्हा , एच एम एस श्रम संघ से , देवेंद्र मिश्रा , अमरेन्द्र नारायण एवम एस बी तिवारी , सी एमओ आई से तथा क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य डी एस सोढ़ी एवम जे पी पांडेय सीटू श्रम संघ से उपस्थिति थे जबकि एस सी/ एसटी एसोसिएशन बिश्रामपुर क्षेत्र के अध्यक्ष एन जे जोल्हे शामिल हुए।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के द्वारा कोल इंडिया के ध्वज का ध्वजारोहण किया इसके पश्चात कोल इंडिया के कारपोरेट सांग के गायन के उपरांत श्रम संघ प्रतिनिधियों के द्वारा श्रमिक दिवस( खनिक दिवस ) के संबंध में अपना विचार व्यक्त किये । मुख्य अतिथि श्री साहू ने अपने उद्बोधन में श्रम की महत्ता के ऊपर प्रकाश डालाते हुए कहा कि राष्ट्रीयकरण के उपरांत श्रमिकों के सुविधाओं में इजाफा हुआ है तथा श्रम कानूनों से श्रमिकों के मूलभूत अधिकारों का सरंक्षण हुआ है। बिश्रामपुर क्षेत्र को एस ई सी एल मुख्यालय में श्रमिक दिवस के अवसर में बिश्रामपुर क्षेत्र के बलरामपुर भूमिगत खान ,आमगांव खुली खान तथा बिश्रामपुर क्षेत्र को विभिन्न केटेगरी में एवॉर्ड एवम पारितोषिक के लिए नामित किये जाने पर सभी को बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना के नेतृत्व में एवम संयुक्त सलाहकार समिति के सहयोग से बिश्रामपुर उत्तरोतर उन्नति कर रहा है एवम वित्तीय वर्ष 23- 24 में बिश्रामपुर क्षेत्र नये कीर्तिमान स्थापित करेगा ।
कार्यक्रम के समापन में अनुपम दास के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।