
सेवा किटी समूह ने शंकरघाट स्कूल के बच्चों को बरसात में छाते, गणवेश और किताबें वितरित कीं
शाला में सेवा का अनूठा उपहार: सेवा किटी समूह ने बच्चों को दिए छाते, गणवेश व मिठाइयाँ
शंकरघाट, छत्तीसगढ़ | 8 जुलाई 2025 । शंकरघाट की शासकीय प्राथमिक शाला में आज सेवा किटी समूह के सौजन्य से एक मानवता से ओतप्रोत आयोजन सम्पन्न हुआ। शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर बच्चों को बरसात से बचाने के लिए छाते वितरित किए गए ताकि वे नियमित रूप से विद्यालय आ सकें।
इस आयोजन की मुख्य अतिथि संकुल प्रभारी श्रीमती रश्मि टोप्पो, संकुल समन्वयक वर्षा पटेल तथा सरपंच श्री हेमंत माझी थे। उन्होंने बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें गणवेश, पाठ्यपुस्तकें और मिठाई भी भेंट की गई।
अतिथियों ने सेवा किटी समूह की समाज सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास सराहनीय और प्रेरणादायक है।
सेवा किटी समूह की संस्थापिका सुश्री वंदना दत्ता समेत सक्रिय सदस्यगण – मधु चौदहा, दीपमाला सिंह, लिलि बसु, नमिता चावला, बानी मुखर्जी, हिना परवीन, श्रद्धा खेर पांडेय, स्मिता तिवारी – सभी इस मौके पर मौजूद रहीं।
वरिष्ठ सदस्य श्रीमती तारा अग्रवाल और श्रीमती शारदा ओमी अग्रवाल का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा।
शाला के बच्चों ने इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसने सभी का मन मोह लिया।
शाला की प्रधानपाठिका श्रीमती शालिनी सिंह और सहायक शिक्षिका आरती सोनी का योगदान आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण रहा।