कोरबाछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ऊर्जाधानी सन्गठन की गेवरा बस्ती इकाई का गठन

ऊर्जाधानी सन्गठन की गेवरा बस्ती इकाई का गठन

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

सुरेश्वर प्रसाद गुप्ता बने अध्यक्ष, अरुण कुमार कश्यप सचिव चुने गए

गेवराबस्ती//कुसमुंडा//कोरबा:-
एसईसीएल कुसमुंडा परिक्षेत्र में ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन की गेवरा बस्ती में इकाई गठन किया गया ।

गेवरा बस्ती के इकाई अध्यक्ष सुरेश्वर प्रसाद गुप्ता सचिव अरुण कुमार कश्यप को पदभार दिए गये । सुरेश्वर अरुण ने कहा कि संगठन की विचारधारा एवं एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के पूरे एरिया में भूविस्थापित किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान महिलाओं की जनभावनाओं और विस्थापन से जुड़ी हुई रोजगार मुआवजा बसाहट की समस्या को हल कराने की जिम्मेदारी को निभाने का संगठन ने मौका दिया है सभी से मिलजुल एकता बनाकर समस्याओं के लिए संघर्ष करेंगे ।

साथ में उपाध्यक्ष विकास राम बिंझवार, शंकर दास महंत कोषाध्यक्ष रोहित कुमार सह-सचिव प्रदीप कुमार मरावी मीडिया प्रभारी राजकुमार उप-मीडिया प्रभारी विजय कुमार यादव सह-कोषाध्यक्ष अमन जायसवाल को बनाया गया ।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

इकाई के सभी पदाधिकारियों ने सम्माननीय केंद्रीय अध्यक्ष सपुरन कुलदीप जी के मार्गदर्शन में क्षेत्र की जनसमस्याओं को, किसानों की रोजगार मुआवजा बसाहट से जुड़ी हुई समस्या के समाधान के लिए संघर्ष को तेज करने का शपथ लिया है ।

सभी साथियों को नई कार्यकारिणी की गठन की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित किये ।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!