
प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गढ़ रहें नये आयाम – आशीष छाबड़ा
विधायक ने दिए 6 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात सहित रखी 17.50 लाख रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला
बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोंड में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव एवं लोकार्पण/भूमिपूजन समारोह में मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती छत्तीसगढ महतारी की पूजा अर्चना कर विभिन्न विकास कार्य करामाल से सोंड पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 6 करोड़ रुपए लोकार्पण सहित शीतला माता मंदिर पहुंच मार्ग 7 लाख रूपए, सीसी रोड निर्माण 5 लाख, साहू समाज भवन में आहता निर्माण 2.50 लाख, मिनी माता चौक में मंच निर्माण कार्य 3 लाख रुपए कार्यों का नारियल तोड़ भूमिपूजन किए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी हैं, तब से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं, फिर चाहे वह मजदूर हो, किसान हो या छात्र/छात्राएं हो। उसी का परिणाम हैं कि आज प्रदेश का हर वर्ग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के योजनाओ से खुश हैं। मन में उत्साह, उमंग लिए घर से पहली बार स्कूल जा रहें बच्चे हो या गर्मी की छुट्टी बिता कर आगे की कक्षा में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी, आगे बढ़ने की उम्मीद के साथ अपने सपनों को साथ लिए मेहनत कर रहे इन बच्चों से उम्मीदे सभी को होती हैं। सरकार और अभिभावकों की एक बड़ी जिम्मेदारी होती हैं कि इन बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने के साथ ही उनका व्यक्तित्व विकास भी हो, सभी वर्गों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों की शुरूआती शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही उनके आगे की शिक्षा के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने समग्र विकास की अवधारणा के आधार पर योजनाओं का निर्माण किया। राज्य सरकार ने न्याय योजना और दूसरी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने को एक चुनौती की तरह स्वीकार किया। आज यहां पर वैश्विक भाषा अंग्रेजी में गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निर्माण किया गया हैं। गरीब परिवारों के बच्चें भी निजी स्कूलों जैसी सुविधाओं के साथ उत्कृष्ट शिक्षा का लाभ ले रहें हैं। बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 7 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय सहित 1 हिंदी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना का संचालन हो रहा हैं। आज इन स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों की होड़ लगी हुई हैं। निजी स्कूल के बच्चें भी आज इन सरकारी स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए जतन कर रहे हैं। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिंदी माध्यम स्कूल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं। सरकार के द्वारा बच्चों के अभिभावकों पर आर्थिक बोझ ना हो इसके लिए छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, स्कूल यूनिफार्म इत्यादि प्रदान किए जा रहे हैं। छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए सरसवती योजना अंतर्गत निःशुल्क साइकल प्रदान की जा रही हैं। स्कूल के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए जर्जर हो चुके स्कूल की मरम्मत भी की जा रही हैं। स्कूलों में अतिरिक्त कमरा निर्माण करवाया जा हैं, स्कूलों का रंग-रोगन किया जा रहा हैं, इसके लिए मुख्यमंत्री जतन योजना के माध्यम राशि सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान दी जा रही है। साथ ही ग्रामवासियों एवं छात्र/छात्राएं के मांग अनुरुप शा.उच्च.मा.विद्यालय में सायकल स्टैण्ड निर्माण हेतु 5 लाख रुपए की घोषणा किए। इस अवसर पर टीआर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, नवाज़ खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, ईश्वर सिन्हा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, प्रवीण शर्मा, ललित विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, शुभम वर्मा अध्यक्ष प्रतिनिधी जनपद पंचायत बेरला, अश्वनी रूपेंद्र पाटील सरपंच, कृष्णा राम उपसरपंच, हेमत चंदेल, दिलहरन साहू सरपंच खंहरिया, रूपलाल गायकवाड, देवशरण गोसाई, प्रहलाद विश्वकर्मा, बसंत वर्मा, मनमोहन जांगड़े, बहादुर ठाकुर, खम्हन ध्रुव, भारत जोशी, चंद्रिका ठाकुर, सुंदर पाटिल, जगमोहन पाटिल, रामस्वरूप साहू, नीलेश वर्मा, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत, महिपाला सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।