कोरबाछत्तीसगढ़राज्य

कोरबा: जिले में सायबर अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस प्रशासन आम-जनता को कर रहे जागरूक..

साकेत वर्मा ब्यूरो चीफ कोरबा

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

कोरबा: जिले में सायबर अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस प्रशासन आम-जनता को कर रहे जागरूक..

साकेेत वर्मा ब्यूरो चीफ कोरबा :- जिले में घटित हो रहे सायबर अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा,  अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा कीर्तन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कोरबा रामगोपाल करियारें, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू द्वारा समय-समय पर आम-जनता को जागरूक करने एवं ठगी का शिकार होने से बचाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 28.03.2021 दिन रविवार को प्रार्थी गोविन्द प्रसाद कैथवास को अज्ञात मोबाईल नंबर 9064740713 से रविकुमार नामक व्यक्ति का फोन आया जिसके द्वारा प्रार्थी को कहा गया कि मै मुम्बई भारतीय स्टेट बैक कस्टमर केयर से बोल रहा हूॅ। प्रार्थी को फरवरी में बैक के द्वारा केवायसी करने का मैसेज आया था पर आपने अभी तक केवायसी नही कराया गया है हम यहीं से आपका केवायसी अपडेट कर देगे। आप फोन को होल्ड पर रखिए और आप केवायसी नंबर हम आपको भेज रहे। उसे नोट कर लिजिए। यदि आप केवायसी नही कराएगे तो आपका बैक बैलंेस होल्ड कर बैलंस जीरो कर दिया जावेगा। फिर आपके पास बैक से मैसेज में एक नंबर आयेगा, उसे बताना पडेगा।
थोडी देर बाद पुनः उक्त नंबर से प्रार्थी को फोन कर बताया गया कि आपका बैक बैलेस होल्ड कर आपका बैलेस जीरो कर दिया गया है। आप केवायसी मैसेज दे दीजिए और आप जब तक केवायसी नही कराएंगे तब तक आपका बैक खाता होल्ड कर दिया गया है। उसके बाद आप अपना पैसा बगैर केवायसी कराए निकाल नही सकते है।
प्रार्थी द्वारा अपने योनो (नेट बैकिंग) के माध्यम से अपने एकाउंट का बैलंेस चेक करने पर एकांउट का बैलेस जीरो हो गया था। तुरंत एटीएम में जाकर बैलेस चेक करने पर 17,83041/-रूपये का आहरण दिखाते हुए शेष रकम 38 पैसा प्रदर्शित हो रहा था। प्रार्थी द्वारा तत्काल चैकी रामपुर आकर अपने एसबीआई एकाउंट नंबर 10223638399 से 17,83041/-रूपये योनो एप्स/इंटरनेट बैकिंग के माध्यम से ठगी हो जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराने पर रामपुर चैकी प्रभारी/सायबर सेल कोरबा उनि मयंक मिश्रा के द्वारा प्रार्थी के साथ 17,83041/-रूपये कि ठगी हो जाने को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक मीणा को हालात से अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में सायबर सेल को कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। रविवार को बैक बंद होने के कारण ठगो के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में अत्यधिक समस्या आने के बावजूद सायबर सेल के द्वारा विशेष रूचि लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए, आवेदक के बैक एकांउट नंबर एवं कार्ड नंबर को बैक मे मेल कर जानकारी प्राप्त किया गया। बैक के अधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रार्थी का कुल रकम 17,83041/-रूपये को ठगो के द्वारा योनो एप्स के माध्यम से फिक्स डिपाजिट कर दिया गया है। मेल से जानकारी प्राप्त होने पर सायबर सेल के द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए लगातार बैक से संपर्क कर ट्रान्जेक्शन को होल्ड कराया गया। सायबर सेल की तत्परता से कुल राशि 17,83041/-रूपये वापस प्रार्थी के एकाउंट में वापस कराई गई।
चूंकि हैकरो/ठगो के द्वारा कुछ दिनों से योनो एप्स/इंटरनेट बैकिग धारको का एकाउंट हैक करना प्रतीत हो रहा है। एकाउंट धारको का इंटरनेट बैकिंग आईडी एवं पासवार्ड कॅामन/सरल शब्दों में होने/अपने नाम का आईडी पासवर्ड बनाने केे कारण या बैक कर्मी द्वारा शुरूआत में प्रार्थी का आईडी एवं पासवर्ड बनाए गए यूजर आईडी/पासवर्ड काॅमन होने के कारण या स्वयं के द्वारा अपना पासवर्ड में बदलाव नही करने के कारण ठगों के द्वारा आसानी से इंटरनेट बैकिंग/योनो एकाउंट को हैक कर लिया जा रहा है। ठगो के द्वारा योनो एकांउट को हैक करने के पश्चात ट्रान्जेक्शन करने के लिए केवायसी कराने के नाम से ओटीपी की माॅग करते है। ठगो के द्वारा प्रार्थी के योनो एप्स के माध्यम से पूरी राशि को एफडी कर लिया जाता है। चूंकि एफडी करने के लिए मोबाईल में ओटीपी की जरूरत नही पडती है, इसका फायदा उठाकर ठगों के द्वारा प्रार्थी के एकाउंट की पूरी राशि को एफडी कर केवाायसी कराने के नाम से ओटीपी भेजकर ठगी की जा रही है।
प्रार्थी की संपूर्ण आहरित रकम वापस दिलाने में सायबर सेल कोरबा से उनि मयंक मिश्रा, सउनि दुर्गेश राठौर, आरक्षक प्रशांत सिंह, आर. गुना राम, आर. विरकेश्वर सिंह, आर. रवि चैबे, आर. डेमन ओग्रे, म0आर. रेणु टोप्पो का विशेष योगदान रहा ।
■ अपील
अतः कोरबा पुलिस आम जनता से अपील करती है कि फोन अथवा आनलाईन ट्रान्जेक्शन के माध्यम से ओटीपी अथवा बैक एकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारी किसी से शेयर ना करे। साथ ही योनो/इंटरनेट बैकिंग का यूजर आईडी/पासवर्ड को स्ट्राॅग रखे ना कि अपना जन्मतिथि/अपना नाम ना रखे।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!