
*शहर में हुआ फैशन शो का ऑडिशन*
सूरजपुर = सनराइज यूथ मंडल द्वारा आयोजित एवं आशा द होप द्वारा संचालित फैशन शो का पहला ऑडिशन का का आयोजन नगर के सेवा कुंज में किया गया।जिस के मुख्य अतिथि राहुल अग्रवाल एवं जज के तौर उपस्थित थे।मंडल की आयोजक दिव्यानी सिया मुख्य जज एवं प्रीति जैन,मीना राजेंद्रन,हेमलता गुप्ता भी जज के रूप में उपस्थित थी।प्रोग्राम को होस्ट सीमा गर्ग ने किया सूरजपुर जिला के हर ग्राम एवं विश्रामपुर से भी 50 बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं फैशन शो में अपने-अपने टैलेंट को प्रस्तुत किया।इस प्रोग्राम का उद्देश्य यह था कि गांव के बच्चे जो अपने प्रतिभाओं को प्रदर्शित नहीं कर पाते हैं उन बच्चों को अपने प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म दिया जाए जो अपने प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर सकें।आशा द होप एवं सनराइज यूथ मंडल के साथ मिलकर एक छोटी सी कोशिश कि जिसमें एक नई सोच एक नई दिशा देने की भरपूर प्रयास किया गया है इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ माता-पिता ने भी भरपूर सहयोग करते हुए बच्चों को 14 फरवरी मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में उन्होंने इस प्लेटफार्म के माध्यम से एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया।एक नई सोच और एक नई दिशा प्रदान करने के साथ जिले में इस प्रकार के आयोजनों की पहल के लिए आशा द होप ने सुनील अग्रवाल (बॉबी) को आयोजन का श्रेय देते हुए कहा कि श्री अग्रवाल ने संस्था का हौसला बढ़ाते हुए फैशन शो के लिए प्रेरित किया और हम यह आयोजन कर पाए।इस कार्यक्रम में आशा द होप सदस्य कुसुम जैन,किरण मोंगिया,संतोषी यादव,रेखा यादव,मंजू ठाकुर,अमिता गुप्ता,पूजा अग्रवाल,सुमन वर्मा,कविता पांडे,अरुणा शर्मा अन्य सदस्यो ने अथक प्रयास की और सहयोग प्रदान किया।