
आंगन मां शिक्षा कार्य शाला का आयोजन संपन्न
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर -शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर के सभाकक्ष में सूरजपुर जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्विनोद कुमार राय एवं डीएमसी शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर के सभाकक्ष में 3 साल से 8 साल तक के बच्चों को कैसे अधिक प्रभावी ढंग से शिक्षित किया जाए इस हेतु अंगना मा शिक्षा नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और सरस्वती वंदना के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री रति पाल मिश्रा जी के द्वारा किया गया।
छोटे बच्चों के शैक्षणिक नींव को कैसे मजबूत किया जाए इसके लिए शिक्षा विभाग के शिक्षाविदों के द्वारा लगातार शोध और प्रयास किए जा रहे हैं एजुकेशन विभाग में लगातार शोध हो रहे हैं. पहली और दूसरी के बच्चों के माताओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए, विभाग ने ‘अंगना म शिक्षा ‘ कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसे सफल और सार्थक बनाने के लिए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के में माताओं को उनके घर में ही उपलब्ध सामग्रियों की सहायता से छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम से उनके बच्चों में सुनने बोलने एवं समझने की क्षमता का कैसे विकास किया, इस बात पर विशेष बल दिया गया।
प्राथमिक शाला कन्या शिवनंदनपुर की छात्रा कु. प्रभावती की माता श्रीमती मीना देवी को सूरजपुर विकासखंड की पहली स्मार्ट माता चुनी गई जिन्हें मंच पर क्राउन और सैश पहनाकर सम्मानित किया गया।
विकासखंड सूरजपुर के अंतर्गत होने वाले इस प्रशिक्षण में 42संकुलों मे प्रत्येक संकुल की एक महिला शिक्षिका को प्रशिक्षण दिया गया जिन्हें यही प्रशिक्षण 29 मार्च को अपने अपने संकुल में शिक्षकों और बच्चों की माताओं को देना होगा। इस प्रशिक्षण के तहत पूरे हॉल में अलग-अलग काउंटर बनाकर प्रत्येक काउंटर की गतिविधियों को छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा उनकी माताओं के सम्मुख पूर्ण कराया गया ताकि घरों में भी वे अपने बच्चों को इस प्रकार की शिक्षा दे सकें जिससे बच्चे शैक्षिक गतिविधियों में अधिक से अधिक समय तक जुड़े रहें। इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में बच्चों को सिखाने के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए थे जिसका विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री मनोज कुमार मंडल एवं सूरजपुर जिले के एपीसी समग्र शिक्षा श्री सोमनाथ चौबे बीआरपी श्री सुदर्शन राजवाड़े ने करीब से अवलोकन किया और इस प्रशिक्षण की सराहना की कथा शिक्षकों को कई सुझाव भी दिए
कार्यक्रम में सूरजपुर विकासखंड से अंगना मा शिक्षा के मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रीति सिंह एवं सुनीता भगत, जिला नोडल के रूप में श्रीमती लक्ष्मी सिंह डाटा एनालिसिस हेम नारायण राजवाड़े,विषय विशेषज्ञ के रूप में सरिता कोसले, जिला समन्वयक कोरिया से मिलन नेताम एवं जसपुर से महेश्वर दास वैष्णवके साथ जन शिक्षक गौरी शंकर पांडे एवं शिक्षिकाएं एवं भारी संख्या में माताएं उपस्थित रही।
पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना 2022-23 हेतु प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन