
सोशल मीडिया पर दोस्ती, प्यार, फिर शादी… कुछ दिन बाद बोरे में मिली युवती की लाश, जानें पूरा मामला
बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ शिवनाथ नदी में एक नवविवाहिता महिला की लाश मिली है. महिला की लाश बारे में बंधी हुई मिली है.
मामला बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम धुर्राबंधा का है. सोमवार को बिलासपुर पुलिस को शिवनाथ नदी में बहती हुई नवविवाहिता युवती की लाश मिली थी. महिला की लाश बोर में बंधी हुई थी. महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. जिसके बाद से पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई थी.
वहीँ, महिला के हाथ में बनी टैटू से महिला की पहचान हो गयी है. मृतिका संगीता निषाद भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम धुर्राबंधा की रहने वाले थी. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उसकी युवक से दोस्ती हुई थी. दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदली.
दोनों की हाल ही में शादी में हो गयी थी. संगीता 7 माह की गर्भवती थी. 18 अगस्त को लापता हो गयी थी. 20 अगस्त को भाटापारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी. वहीँ, कुछ ही दिनों बाद उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. वहीँ अब महिला की लाश मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है. जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा.