
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गांधी जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
साजा – नगर पंचायत साजा में भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देश अनुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर गांधी जयंती उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन नगर पंचायत साजा में किया गया। जिसमें प्रभात फेरी निकाला गया, तत्पश्चात स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल साजा में रंगोली प्रतियोगिया का आयोजन किया गया। इसके उपरांत सम्मान समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र अच्छा कार्य करने वाले स्वच्छता दीदियों, सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा स्वच्छता का शपथ दिलाया गया। जनप्रतिनिधि विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, सभापति अवधेश गोयल, राकेश ठाकुर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेज सिंह चंद्रवंशी, उपभियंता लोकेश शर्मा सहित अधिकारी, कर्मचारीगण, सफाई कर्मचारीगण, स्वच्छता दीदी, स्वच्छता कमांडो के साथ साथ स्कूल के छात्र छात्राओं व नागरिकगण की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।