छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

सर्व समाज एकता परिषद मणिपुर की घटनाओं के विरोध में रैली का आयोजन।

सर्व समाज एकता परिषद मणिपुर की घटनाओं के विरोध में रैली का आयोजन।

अंबिकापुर:सर्व समाज एकता परिषद के बैनर तले बुधवार को सैकडो महिला-पुरुषों और सामाजिक संगठनो ने मणिपुर की घटनाओं के विरोध में एक रैली का आयोजन किया। रैली का अंत महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर हुआ। राजमोहनी भवन से प्रारंभ होकर यह रैली गांधी चौक, आकाशवाणी चौक, जोडा पीपल, गुदरी चौक, थाना चौक, महामाया चौक, संगम चौक होते हुए घडी चौक पर समाप्त हुआ। मणीपुर में जारी हिंसा और वहां महिलाओं के अस्मिता के साथ हो रहे खिलवाड को लेकर हिंदु-मुस्लिम-सिख-ईसाईआपस में हैं भाई-भाई के नारों के साथ यह रैली आयोजित हुई थी।

रैली में महिलाओं की संख्या अभूतपूर्व थी। वे मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए यौन हिंसा को लेकर आक्रोशित थी। रैली में लगातारा यह नारा लगा रह था कि डबल इंजन की सरकार होश में आवो, महिलाओं पर अत्याचार बंद करो। मणिपुर का मामला अभी तक राजनैतिक बहस का मुद्दा बना हुआ था। किंतु आज की रैली से यह प्रतीत हो रहा है कि वहां हुई घटनाओं का सिविल समाज पर गहरा असर जा रहा है विशेषकर महिलाओं में इस बात की पीडा है कि मौजूदा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार में वृद्धी हो रही है। महिलाएं जहां एक ओर सर्व धर्म समभाव का नारा लगा रही थी, वहीं ये नारा भी लगा रही थी कि घर्म-जाति के नाम पर समाज को लडाना बंद करो। आज आयोजित हुई इस रैली की विशालता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकाता है कि जब यह रैली गांधी चौक पर पहॅुची थी तब इसका अंतिम छोर अम्बेडकर चौक पर था। रैली में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह सोढी ने कहा कि मणिपुर में 80-85 दिनो से जारी हिंसा में न केवल मौते हुएई है, साथ ही दोनो समुदायों के सैकडो धर्मस्थलों को आग के हवाले कर दिया गया है।

हम महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोघ करते हैं कि वो मणिपुर की सरकार को राजधर्म की सीख दे ताकि वहां शांती स्थापित हो सके। सर्व समाज एकता समिती के अध्यक्ष आनंद प्रकाश कुजूर ने कहा कि मणिपुर में जो घटनाएं हो रही है उससे देश का सर शर्म से झुक गया है। देश की सरकार को तुरंत पहल कर वहां जारी हिंसा को समाप्त करवाकर समुदायों में आपसी सद्भावना बहाल कराया जाना चाहिये। आज की इस रैली को आदीवासी महासभा, गोंडवाना महासभा, राष्टीय आदीवासी एकता परिषद, सीएनआई चर्च, नमना कैथोलिक सभा, नवापारा चर्च, बिसप हाउस, गौसिया कमेटी ने अपना समर्थन दिया था। रैली में इन संगठनो के मुन्ना टोप्पो, छत्रपाल सिंह, ब्लासियुस तिग्गा, प्रनई टोप्पो, बलधीर टोप्पो, ग्रोगरी कुजूर, फादर विलियम उर्रे भी शामिल थे। रैली के समर्थ में सैकडो की संख्या में शहर के नागरिक भी शामिल थे। इनमें मो0 इस्लाम, कलीम अंसारी, निखिल विश्वकर्मा, आतिश शुक्ला, श्रीमति फिरमा एक्का, श्रीमति सबीना, श्रीमति अनीता मिंज, श्रीमति मार्था, श्रीमति विनिता, श्रीमति अजीता, श्रीमति पुष्पा एक्का, श्रीमति गोरेती, श्रीमति प्रभा लकडा, श्रीमति प्रभा तिर्की, चरणप्रीत ंिसंह, संजल सिंह, ऋिषिकेशा मिश्रा, विरेन्द्र टोप्पो, मो0 इम्तियाज, पार्षद विनोद एक्का, वसीमा अंसारी, हरप्रित सिंह, जे कुजूर, बी तिग्गा, मनोज खलखो अनंत कुमार सिंह, सोहेल अलि, सुमन तिग्गा, मेराज अंसारी, ऋषी राज सिंह संतोष यादव आदि शामिल थे।

WhatsApp Image 2025-08-27 at 8.23.40 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-27 at 8.16.59 PM
WhatsApp Image 2025-08-27 at 8.12.15 PM
WhatsApp Image 2025-08-27 at 8.20.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-27 at 8.06.17 PM
WhatsApp Image 2025-08-27 at 8.16.59 PM
WhatsApp Image 2025-08-27 at 7.53.14 PM
WhatsApp Image 2025-08-27 at 8.10.08 PM
WhatsApp Image 2025-08-27 at 7.42.57 PM
WhatsApp Image 2025-08-27 at 8.01.41 PM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 11.04.56 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 10.55.44 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 10.49.19 AM
Ashish Sinha

WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.06.25 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.00.23 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 6.52.56 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.31.04 AM
e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.53 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.52 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.50 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!