छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आज

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आज

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

जल जीवन मिशन के विभिन्न एजेंडा पर होगी विस्तृत समीक्षा

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बेमेतरा – कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक शनिवार 6 जनवरी को सवेरे 10 बजे कलेक्टोरेट के दृष्टि सभाकक्ष में आयोजित होगी। कार्यपालन अभियंता पीएचई एवं समिति के सदस्य सचिव ने सर्व संबंधितों सदस्यों को उपस्थित रहने का अनुरोध किया हैैं। बैठक में विभिन्न एजेंडा जैसे जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा, निविदा आमंत्रण के पश्चात न्यूनतम दर से अधिक यूएसओआर प्राप्त हुये योजनाओं के लिए पूर्व में जारी प्रशासकीय स्वीकृति की निरंतरता में पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति की अनुमोदन पर चर्चा, 30 सितंबर 2023 के उपरांत प्राप्त आंबटन एवं किये गये भुगतान की अनुमोदन पर चर्चा, नलजल योजना/नलकूप खनन कार्य के लिए निविदाकारों के पूर्व योग्यता (PQ) पीक्यू में पात्रता/अपात्रता एवं न्यूनतम दरों की स्वीकृति व अनुमोदन पर चर्चा, उच्चस्तरीय जलागार निर्माण कार्यों के लिए चयनित स्थल विवाद पर चर्चा, अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा आदि जैसे विषयो के संबंध मे विस्तार से समीक्षा की जाएगी। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत अनुबंधित सिंगल विलेज योजना, रेट्रोफिटिंग योजना, सोलर आधारित हर घर नल, हर घर जल योजना में कार्य कर रहें समस्त ठेकेदारों एवं टीपीआई प्रतिनिधियों के साथ प्रगतिरत कार्यों जैसे क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन, पाईपलाईन, पानी टंकी, विद्युत कनेक्शन, बाउंड्रीवॉल, ग्रामों में हर घर नल हर घर जल प्रमाणीकरण पत्र, दीवार लेखन आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!