छत्तीसगढ़सूरजपुर

विश्रामपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में महर्षि दयानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई

गोपाल सिंह "विद्रोही" विश्रामपुर

डीएवी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में महर्षि दयानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई
 बिश्रामपुर -डीएवी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में महर्षि दयानंद सरस्वती जी का 197जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
महर्षि दयानंद सरस्वती का जन्म 12 फरवरी 18 24 को गुजरात के टंकारा में हुआ था। हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि को स्वामी दयानंद जी सरस्वती की जयंती मनाई जाती है ।आर्य समाज के संस्थापक स्वामी जी अपना पूरा जीवन मानव कल्याण ,धार्मिक कुरीतियों को रोकथाम और विश्व की एकता के प्रति खुद को समर्पित किय

hotal trinatram
Shiwaye
nora
899637f5-9dde-4ad9-9540-6bf632a04069 (1)
nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

उक्त अवसर पर आयोजन के मुख्य अतिथि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक विद्यानंद झा एवं शिवानी महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम झा, क्षेत्रीय कर्मिक प्रबंधक जी एस राव ,आर के तिवारी, अभिभावक गण ,जन प्रतिनिधियों में श्रीमती सीमा तिवारी एवं विद्यालय के प्रचार आर k जी के रेडी का मंत्र उच्चारण के साथ अभिषेक किया गया ।सभी आमंत्रित अतिथियों ने महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती के उपलक्ष में खुद को गौरवान्वित महसूस होने की बात कही। इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिवार ने हवन एवं यज्ञ का आयोजन किया ।जिसमें मुख्य अतिथि, युवाओं ने समर्पण एवं पूर्ण मनोयोग से अपनी हिस्सेदारी ली ।इस पावन अवसर पर भजन संगीत का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक विद्यानंद झा ने महर्षि दयानंद सरस्वती ,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महर्षि जी ने वेद तथा संस्कृत के महारथी थे। उन्होंने समाज में पहले पाखंड, मूर्ति पूजा ,बलि प्रथा, महिलाओं के प्रति असमानता की भावना के खिलाफ जीवन पर्यंत सामाजिक उत्थान के लिए प्रयास किया । विद्यालय प्राचार्य एवं ए आर ओ छत्तीसगढ़ जोन आई श्री आर जे के डी ने उपस्थित लोगों को महर्षि दयानंद सरस्वती की जन्म उत्सव एवं महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महर्षि दयानंद जी ने अज्ञानता के अंधकार से निकालकर ज्ञान का मार्ग प्रशस्त किया ।सामाजिक कुरीतियों का खंडन कर समाज की नई दिशा दिखाएं ।नारी सम्मान व उनकी क्षमता के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। उन्होंने वेदों का उद्धार किया और धार्मिक पाखंड का खंडन किया। निस्वार्थ सेवा और नारी सम्मान कर हम सब दयानंद जी की जयंती की सार्थकता सिद्ध करें। इन्होंने समस्त विद्यालय परिवार के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम सामूहिक शांति पाठ के साथ समापन किया गया।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!