
शिक्षक दिवस 2025: सरगुजा में शिक्षकों का सम्मान समारोह, सेवानिवृत्त व उत्कृष्ट शिक्षकों को मिलेगा सम्मान
शिक्षक दिवस पर सरगुजा में होगा शिक्षकों का सम्मान समारोह
अंबिकापुर/सरगुजा, 04 सितम्बर 2025। शिक्षक सम्मान समिति सरगुजा की ओर से इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 5 सितम्बर को दोपहर 2:30 बजे शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय (गर्ल्स स्कूल) अंबिकापुर में होगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा संभाग के कमिश्नर श्री नरेन्द्र दुग्गा (IAS) होंगे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक कुमार झा (IPS) करेंगे।
समिति ने बताया कि इस समारोह में बीते एक वर्ष में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों, शासकीय सेवाओं में दिवंगत हुए शिक्षकों के परिजनों और निजी विद्यालयों में कार्यरत उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षक सम्मान समिति सरगुजा के सचिव एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दवेन्द्र दुबे ने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षकों की निष्ठा, सेवा और समाज के प्रति योगदान को याद करने का अवसर होगा।