
राजनांदगांव में ‘सूर्य रथ’ रवाना | पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से 52 वार्डों में जागरूकता अभियान शुरू
राजनांदगांव नगर निगम अध्यक्ष पारस वर्मा ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार हेतु सूर्य रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 52 वार्डों में जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों को रूफटॉप सोलर प्लांट, सब्सिडी व आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
राजनांदगांव में ‘सूर्य रथ’ रवाना | पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से 52 वार्डों में जागरूकता अभियान शुरू
राजनांदगांव नगर निगम अध्यक्ष पारस वर्मा ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार हेतु सूर्य रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 52 वार्डों में जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों को रूफटॉप सोलर प्लांट, सब्सिडी व आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
राजनांदगांव, 10 सितम्बर 2025। नगर निगम राजनांदगांव परिसर से आज “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” के प्रचार-प्रसार के लिए सूर्य रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ नगर निगम के 52 वार्डों में घूमकर आम नागरिकों को योजना के लाभों और रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने की प्रक्रिया की जानकारी देगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम अध्यक्ष पारस वर्मा की अगुवाई में किया गया। इस अवसर पर निगम के समस्त पार्षद, बिजली विभाग के अधिकारी, नगर निगम कमिश्नर अतुल विश्वकर्मा, अधीक्षण अभियंता शंकेश्वर कंवर, ईई मुकेश साहू, बीरबल उइके सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
योजना की मुख्य बातें:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य – 2027 तक देशभर में 1 करोड़ रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करना।
छत्तीसगढ़ में 6 लाख घरों में सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य।
राज्य सरकार द्वारा अधिकतम ₹1,08,000/- तक सब्सिडी उपलब्ध।
1 KW सोलर प्लांट पर ₹45,000 सब्सिडी।
2 KW पर ₹90,000 सब्सिडी।
3 KW पर ₹1,08,000 सब्सिडी।
उपभोक्ता को केवल 10% डाउन पेमेंट करना होगा, शेष 90% राशि 6% ब्याज दर पर 10 वर्ष तक फाइनेंस।
योजना से उपभोक्ता नेट मीटरिंग के जरिए अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी अर्जित कर सकेंगे।
राजनांदगांव जिले की प्रगति:
अब तक 5805 आवेदन प्राप्त।
590 उपभोक्ता वेंडर चयन कर चुके।
225 घरों में रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित।
186 घरों में कार्य प्रगति पर।
159 उपभोक्ता अब तक सब्सिडी का लाभ उठा चुके।
इस अवसर पर आयोजित टाउन हॉल कार्यक्रम में नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज (पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली बिल, फॉर्म-16/आईटीआर) की जानकारी दी गई। साथ ही निगम परिसर में वेंडरों द्वारा सूचना स्टॉल लगाए गए ताकि आम नागरिक आसानी से योजना का लाभ उठा सकें।
योजना के लाभ:
घर-घर प्रदूषण मुक्त, मुफ्त और निरंतर बिजली की उपलब्धता।
घरेलू खर्च में कमी और उपभोक्ताओं को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना।
स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन।
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की पहुंच बढ़ाना।
पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा को बढ़ावा।नगर निगम अध्यक्ष पारस वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि “यह अभियान न केवल लोगों के बिजली बिल को कम करेगा बल्कि राजनांदगांव को सौर ऊर्जा अपनाने में अग्रणी बनाएगा। हम चाहते हैं कि हर घर सौर ऊर्जा से रोशन हो।”