
बिलासपुर दुर्गा उत्सव: यातायात पुलिस की विशेष तैयारी, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एनसीसी और यातायात मित्र होंगे तैनात
दुर्गा उत्सव, विजयादशमी और गरबा महोत्सव के दौरान बिलासपुर यातायात पुलिस ने भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष प्लान बनाया। एनसीसी कैडेट और यातायात मित्र श्रद्धालुओं की सहायता करेंगे।
दुर्गा उत्सव और विजयादशमी पर्व: बिलासपुर यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की विशेष तैयारी
बिलासपुर/19 सितंबर 2025। आगामी दुर्गा उत्सव, विजयादशमी और गरबा महोत्सव को देखते हुए यातायात पुलिस बिलासपुर ने शहर की यातायात व्यवस्था को सरल, सुरक्षित और सुचारु बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर शहर के सभी प्रमुख मार्गों, उत्सव पंडालों और गरबा स्थलों का लगातार निरीक्षण एवं रूट प्लान का मूल्यांकन किया जा रहा है।
🔹 एनसीसी कैडेट, यातायात मित्र व सहयोगी इकाइयों की भूमिका
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एनसीसी, स्काउट कैडेट, यातायात मित्र और अन्य स्वयंसेवक नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों को यातायात और जन-सुविधाओं में सहयोग करेंगे। कैडेटों को भीड़ प्रबंधन, यातायात दबाव और पुलिस ड्यूटी के अनुभव का अवसर मिलेगा। इस पहल से युवाओं में अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और जनसेवा की भावना विकसित करने का लक्ष्य है।
🔹 समितियों और दर्शनार्थियों के लिए निर्देश
-
सभी दुर्गा उत्सव व गरबा समितियों से अपील है कि वे स्वयंसेवक तैयार कर दर्शनार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें।
-
पंडाल एवं कार्यक्रम स्थलों पर निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहन खड़े किए जाएं। इसके लिए स्पष्ट साइनेज लगाए जाएंगे।
-
मुख्य मार्गों पर भीड़ एकत्र न हो, इसके लिए दर्शनार्थियों को नियत मार्ग से प्रवेश दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
-
पंडाल परिसरों में अलग एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाए जाएंगे, ताकि अव्यवस्था न हो।
🔹 शांति समिति की बैठक में समन्वय
यातायात पुलिस ने शांति समिति की बैठक के बाद सभी दुर्गा उत्सव, गरबा एवं विजयादशमी समितियों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित किया है। आयोजन समिति के सदस्यों को यातायात नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम संचालित करने की समझाइश दी गई है।
🔹 जनभागीदारी की अपील
यातायात विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थल, डायवर्जन मार्ग और पुलिस निर्देशों का पालन करें। इससे जाम और भीड़भाड़ की स्थिति से बचा जा सकेगा और श्रद्धालु सुगमता से मां दुर्गा के दर्शन कर पाएंगे










