
सूरजपुर पुलिस ने पीडीएस राशन चोरी गिरोह का किया पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार, 2 लाख का सामान बरामद
सूरजपुर पुलिस ने पीडीएस दुकानों से राशन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया। 7 आरोपियों की गिरफ्तारी, 2 लाख रुपये कीमत का राशन, 3 पिकअप व 2 मोटरसाइकिल जब्त। गिरोह कई जिलों में चोरी की वारदातों में शामिल रहा है।
सूरजपुर पुलिस ने पीडीएस राशन चोरी गिरोह का किया पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार, 2 लाख का सामान बरामद
सूरजपुर पुलिस ने पीडीएस दुकानों से राशन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया। 7 आरोपियों की गिरफ्तारी, 2 लाख रुपये कीमत का राशन, 3 पिकअप व 2 मोटरसाइकिल जब्त। गिरोह कई जिलों में चोरी की वारदातों में शामिल रहा है।
सूरजपुर| सौरभ साहू | पीडीएस दुकानों से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर सूरजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राशन चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 बोरी चावल, 11 बोरी शक्कर, 1 बोरी चना समेत करीब 2 लाख रुपये मूल्य का सामान, चोरी में प्रयुक्त 3 पिकअप और 2 मोटरसाइकिल जब्त किए हैं।
घटनाओं का सिलसिला
-
08 अगस्त 2025: ग्राम अजबनगर (थाना जयनगर) की पीडीएस दुकान से चोरी।
-
28 अगस्त 2025: ग्राम गंगापुर पीडीएस दुकान से चोरी।
-
13 सितम्बर 2025: ग्राम अनुजनगर पीडीएस दुकान से चोरी।
इन वारदातों पर चौकी लटोरी व थाना जयनगर में अपराध दर्ज किए गए। जिला सरगुजा समेत आस-पास के जिलों में भी इसी तरह की घटनाओं के बाद आईजी सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा, डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।
गिरोह का खुलासा और कार्रवाई
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शातिर चोर इन्द्रपाल साहू को कटघोरा में घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथियों—
-
साहिल अफसर
-
रफीक खान
-
सोनू सिंह
-
शिवम राजपूत
-
कृष्णा ढीमर
और राशन के खरीदार पवन अग्रवाल का नाम बताया।
आरोपी चोरी किए गए राशन को अंकुर अनाज भंडार कटघोरा के संचालक पवन अग्रवाल को बेचते थे। अग्रवाल से 1 लाख रुपये नकद भी बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार गिरोह ने सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, एमसीबी, मुंगेली, कोरिया और पेण्ड्रा जिलों के 11 स्थानों पर चोरी की वारदातें की हैं। मुख्य आरोपी इन्द्रपाल साहू और रफीक खान पहले भी डकैती और चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।
जांच और टीम की सराहना
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की संभावना है, जिसकी जांच जारी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल एक्का, चौकी प्रभारी लटोरी अरुण गुप्ता, चौकी प्रभारी तारा संजय गोस्वामी और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।