
राष्ट्रीय पोषण माह की शुरूआत आज से
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कुपोषण एवं एनीमिया के स्तर में कमी लाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस वर्ष भी 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 तक पोषण माह का आयेजन किया जाएगा। जिले में पोषण माह के प्रभावी एवं परिणाममूलक आयोजन एवं गतिविधियों के आयोजन में जनप्रतिनिधियों, पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि, सहयोगी विभाग, स्वयं सहायता समूहां की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। पोषण माह के दौरान प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का कैलेण्डर जारी किया गया है। पोषण माह आयोजन के दौरान प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का जन आंदोलन डैशबोर्ड पोर्टल में एंट्री किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मिंज से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पोषण माह 2021 हेतु 04 मुख्य थीम सप्ताहवार संचालित किए जाएंगे। पहले सप्ताह में आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य सामुदायिक स्थानों पर पोषण वाटिका विकसित करने तथा वृक्षारोपण का आयोजन किया जाएगा। दूसरे सप्ताह में पोषण हेतु योग एवं आयुष सत्रों का आयोजन। तृतीय सप्ताह में हाई बर्डन आंगनबाड़ी केंन्द्रो के हितग्राहियों को पोषण किट एवं आईईसी सामग्री का वितरण। चतुर्थ सप्ताह में गंभीर कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन एवं उन्हें पौष्टिक आहार वितरण हेतु अभियान का संचालन।
उल्लेखनीय है कि कुपोषण एवं एनीमिया के स्तर में कमी लाने तथा ‘‘सुपोषित भारत ‘‘ की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 01 सितम्बर 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक पोषण माह का आयेजन किया जाना है।