अपराधताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Operation Vishwas Durg: मर्चुरी के पास नशीली दवाइयां बेचते 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 हजार ट्रामाडोल कैप्सूल जब्त

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में “ऑपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। मर्चुरी के पास प्रतिबंधित दवाइयां बेचते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 9840 ट्रामाडोल कैप्सूल जब्त किए हैं।

दुर्ग। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन विश्वास” अभियान के तहत दुर्ग कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिला अस्पताल मर्चुरी के पास नशीली दवाइयों की बिक्री कर रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 10 हज़ार नग प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय अग्रवाल के निर्देशन में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मर्चुरी के पास तीन व्यक्ति ग्राहकों की तलाश में नशीली दवाइयां बेचने की फिराक में हैं।

पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर प्रेम सिंह, रवि कुमार शर्मा और उमेश कुमार कश्यप को मौके से पकड़ लिया। उनके पास से 160 पत्ते ट्रामाडोल कैप्सूल और दो स्मार्टफोन बरामद किए गए।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

इन आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आसिफ मोहम्मद और शाहिद कुरैशी को जामुल सब्जी बाजार के पास से गिरफ्तार किया, जिनके पास से 250 पत्ते नशीली कैप्सूल और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए।

इस प्रकार कुल मिलाकर पांच आरोपियों से 9840 नग ट्रामाडोल कैप्सूल जब्त किए गए हैं। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 27(क) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक प्रताप सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक उदय शंकर झा, सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर सोनी, आरक्षक गजेन्द्र यादव, हिमांशु जंघेल और खिलेश कुर्रे की सराहनीय भूमिका रही।

दुर्ग पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और ऐसे कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!