ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
Trending

जौनपुर में ट्रेलर के सामने कूदकर युवक की आत्महत्या, मौके पर मौत

जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र में एक युवक ने ट्रेलर के सामने कूदकर जान दे दी। युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है।

जौनपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रेलर के सामने कूदकर युवक ने दी जान, मौके पर मौत

जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने चलते ट्रेलर के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना आजमगढ़–वाराणसी मार्ग पर घटित हुई, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान शिव कुमार राम (28) के रूप में हुई है, जो मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। उसकी बहन रीता उसे दवा कराने के लिए चोलापुर, वाराणसी के झरहिया बाजार ले गई थी। बताया जा रहा है कि मौका पाकर शिव कुमार बस से उतरकर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंच गया और कुछ देर बाद आजमगढ़ की ओर से आ रहे ट्रेलर के सामने कूद गया।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

ट्रेलर चालक कुछ समझ पाता, उससे पहले ही युवक उसके पहियों की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलते ही चंदवक पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया है।

इधर, जब मृतक की बहन रीता और भाई विनय उसकी तलाश करते हुए थाने पहुंचे और शव देखा, तो वे दहाड़ें मारकर रोने लगे।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है|

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!