
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
सीएम योगी का ‘जनता दर्शन’: फरियादियों की सुनी समस्या, बच्चों को दिया दुलार और चॉकलेट
सीएम योगी ने 'जनता दर्शन' में 50 से अधिक पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समय पर समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने बुलंदशहर के सीआरपीएफ जवान को जमीन विवाद में न्याय का भरोसा दिया, साथ ही फरियादियों के साथ आए बच्चों को चॉकलेट देकर दुलारा।
सीएम योगी का ‘जनता दर्शन’: फरियादियों की सुनी समस्या, बच्चों को दिया दुलार और चॉकलेट
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर सोमवार की तरह इस बार भी अपने आवास पर ‘जनता दर्शन’ का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए 50 से अधिक पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और उनके साथ आए बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
फरियादियों की समस्याओं का तत्काल समाधान का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं सभी फरियादियों के पास जाकर उनके प्रार्थना पत्र लिए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निश्चित समय-सीमा के भीतर इन समस्याओं का उचित और न्यायोचित निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
- प्रमुख मुद्दे: जनता दर्शन में लोग मुख्य रूप से पुलिस, बिजली, आर्थिक सहायता, और जमीनी विवाद से जुड़ी समस्याएं लेकर पहुंचे थे।
- सीआरपीएफ जवान को आश्वासन: बुलंदशहर निवासी एक सीआरपीएफ जवान जमीन विवाद से जुड़ी समस्या लेकर पहुंचा। मुख्यमंत्री ने जवान को आश्वस्त करते हुए कहा, “आप निश्चिंत होकर ड्यूटी कीजिये, समाधान सरकार पर छोड़ दीजिए। जांच कराएंगे और प्रकरण में न्यायोचित कार्रवाई भी करेंगे।”
- शासन का ध्येय: सीएम योगी ने दोहराया कि “जन-जन की सेवा, सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय है,” और सरकार निरंतर इसी धारणा के साथ कार्य कर रही है।
बच्चों से मुलाकात और दुलार
समस्याएं सुनने के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने फरियादियों के साथ आए नन्हे-मुन्नों का भी हालचाल जाना।
- उन्होंने बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया और उन्हें चॉकलेट-टॉफी भी दी।
- बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि खूब पढ़ो-जमकर खेलो और माता-पिता का नाम रोशन करो।
मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह भी निर्देश दिया कि वे समस्याओं के समाधान के बाद पीड़ितों से फीडबैक भी अवश्य लें।











