
ब्रेकिंग न्यूज़
स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही लाखों रुपए की एक्सपायरी जीवनरक्षक दवाइयां जंगल में फेका मिला। चतरा
Chatra
स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही
लाखों रुपए की एक्सपायरी जीवनरक्षक दवाइयां जंगल में फेका मिला।
झारखंड ब्यूरो अजय सिन्हा के साथ मंडल प्रभारी बबलू खान की रिपोर्ट प्रदेश खबर चतरा
चतरा जिले मे स्वास्थ विभाग कर्मी अपनी नाकामी छुपाने को ले लाखों रुपये की सरकारी दवाइया जंगलो में फेंका। टंडवा-सिमरिया सीमांत क्षेत्र के धनगड़ा घाटी में काफी संख्या में दवाई जंगल मे फेंकी मिली। दवाइयां सिमरिया रेफरल अस्पताल या टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है बना जांच का विषय। जांच में स्वस्थ विभाग के खुल सकती है करतूत की काली चिट्ठा।