
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
पंचायतों मे किया गया ग्रामसभा का आयोजन
पंचायतों मे किया गया ग्रामसभा का आयोजन
P.S. YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में शनिवार को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती की अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया गया। ग्रामसभा में स्वच्छता के संबंध में चर्चा की गई तथा ग्रामीण विकास पर जोर दिया गया। ग्र्रामसभा में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के फॉर्म भी जमा कराया गया । लोगों को ग्राम सभा में शासन की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 02 अक्टूबर से ग्राम पंचायतां में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामसभा में राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल हो रहे है।