
राष्ट्रपति मुर्मु के आगमन पर अंबिकापुर में ट्रैफिक डायवर्सन लागू, जानें कौन-कौन से रास्ते बंद
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 20 नवंबर 2025 को सरगुजा आगमन को देखते हुए अंबिकापुर शहर में सुबह 06 से दोपहर 02 बजे तक ट्रैफिक डायवर्सन लागू रहेगा। कई मार्गों पर प्रतिबंध, भारी वाहनों की नो-एंट्री और अलग-अलग रूट पर डायवर्ट व्यवस्था की जानकारी यहाँ पढ़ें।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन पर सरगुजा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक डायवर्सन एडवाइजरी
अम्बिकापुर, 19 नवम्बर 2025। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के 20 नवंबर 2025 को प्रस्तावित सरगुजा आगमन को देखते हुए अंबिकापुर शहर में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सरगुजा पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्सन एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी 20 नवंबर की सुबह 06:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक लागू रहेगी।
शहर में भीड़ और असुविधा से बचने के लिए कई प्रमुख मार्गों पर अस्थायी प्रतिबंध और मार्ग बदलने की व्यवस्था की गई है।
मुख्य मार्गों पर आवागमन प्रतिबंध
राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान सुबह 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक इन मार्गों पर आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा—
-
आकाशवाणी चौक से पॉलिटेक्निक कॉलेज गेट नं-1 (रिंग रोड) तक
-
घड़ी चौक से किसान राइस मिल मोड़ मेन रोड तक
विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहनों के लिए डायवर्ट रूट
1. मनेन्द्रगढ़ रोड व बनारस रोड से आने वाले वाहन
सभी यात्री बसें व चारपहिया वाहन इन मार्गों से डायवर्ट होंगे—
साई मंदिर तिराहा → महापौर मार्ग → रावत रेजीडेंसी तिराहा → कन्या परिसर रोड → गंगापुर मोड़ (मासूम अस्पताल के पास) → रिंग रोड → बस स्टैंड
2. बलरामपुर रोड व प्रतापपुर रोड से आने वाले वाहन
डायवर्ट मार्ग—
रिंग रोड → प्रतापपुर चौक → लरंगसाय चौक → चांदनी चौक → सद्भावना चौक → भारत माता चौक → बस स्टैंड → आगे अपने गंतव्य की ओर
3. रायगढ़ रोड व बिलासपुर रोड से आने वाले वाहन
डायवर्ट मार्ग—
रिंग रोड → भारत माता चौक → बिलासपुर चौक → नया बस स्टैंड → गंगापुर मोड़ (मासूम अस्पताल के पास) → माखन विहार तिराहा → एमजी रोड → गंतव्य स्थान
भारी वाहनों पर प्रतिबंध
अंबिकापुर शहर में सुबह 05:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक भारी वाहनों की नो-एंट्री रहेगी।
हालाँकि एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है।
पुलिस की अपील
सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।










