
अब हेलिकॉटर से पहुंचे कान्हा, बांधवगढ़-STR:एमपी में पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा आज से; सप्ताह में 5 दिन उड़ान भोपाल
अब हेलिकॉटर से पहुंचे कान्हा, बांधवगढ़-STR:एमपी में पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा आज से; सप्ताह में 5 दिन उड़ान भोपाल
प्रदेश खबर न्यूज़ नेटवर्क राज्य प्रमुख मध्य प्रदेश प्रवीण कुमार दुबे 8839125553
मध्यप्रदेश में पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा की शुरुआत आज, गुरुवार से हो रही है। टूरिस्ट 3 टाइगर रिजर्व- कान्हा, बांधवगढ़-STR (सतपुड़ा टाइगर रिजर्व) के साथ ईको टूरिज्म सेक्टर और स्पिरिचुअल सेक्टर में हेलिकॉप्टर से जा सकेंगे। सप्ताह में 5 दिन तक उड़ान रहेंगी।
1 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सेवा की औपचारिक शुरुआत कर दी थी, लेकिन नियमित उड़ानें 20 नवंबर से शुरू होगी। हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद एमपी देश में अंतर राज्यीय वायु सेवा संचालित करने वाला पहला स्टेट बन जाएगा।
सप्ताह में 5 दिन हेलिकॉप्टर उड़ेंगे, जो 3 सेक्टर- वेलनेस, वाइल्ड लाइफ और धार्मिक स्थलों को जोड़ेंगे। अभी 4 बड़े शहर- भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर, 2 ज्योतिर्लिंग- महाकाल उज्जैन और ओंकारेश्वर खंडवा, 3 नेशनल पार्क- कान्हा, बांधवगढ़ और सतपुड़ा और 3 धार्मिक शहर- अमरकंटक, चित्रकूट-मैहर को जोड़ा गया है।
यानी, वेलनेस सेक्टर- भोपाल, पचमढ़ी-मढ़ई होंगे तो वाइल्ड लाइफ सेक्टर में जबलपुर, मैहर, चित्रकूट, कान्हा, बांधवगढ़ और अमरकंटक को शामिल किया गया है। धार्मिक सेक्टर में इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर जोड़े गए हैं।
एक हेलिकॉप्टर में 6 यात्री बैठ पाएंगे सफर एक साथ 6 यात्रियों के साथ पूरा किया जाएगा। इससे परिवार और छोटे ग्रुप आसानी से यात्रा कर सकेंगे। आसमान से सतपुड़ा की हरी-भरी वादियों, पहाड़ों और टाइगर रिजर्व के घने जंगलों का दृश्य पर्यटक लाइव देख पाएंगे।
टेक ऑफ-लैंडिंग के लिए हेलीपेड तैयार किए पीएमश्री पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड के जरिए हेलीपेड तैयार किए गए हैं। ताकि, यहां से हेलिकॉप्टर टेक ऑफ और लैंड हो सके। पचमढ़ी में एक सप्ताह पहले ही हेलीपेड तैयार हो गया। ओंकारेश्वर, कान्हा, बांधवगढ़, अमरकंटक, चित्रकूट और मैहर में हेलीपेड बनाए गए। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में एयरपोर्ट है, जबकि उज्जैन में हवाई पट्टी है। ऐसे में यहां कोई दिक्कत नहीं।
ऐसे होगी ऑनलाइन बुकिंग www.flyola.in पर क्लिक करके टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। ‘पहले आओं, पहले पाओं’ की तर्ज पर सीट मिलेगी, क्योंकि हेलिकॉप्टर 6 सीटर ही है। कहीं एक तो कहीं दो हेलिकॉप्टर भी उड़ेंगे।
जानिए हेलिकॉप्टर का पूरा शेड्यूल क्या है? कब-कहां से हेलिकॉप्टर उड़ेगा और कितने समय में पहुंच जाएगा? कितना किराया चुकाना होगा?…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1 नवंबर को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर हेलिकॉप्टर सेवा का शुभारंभ कर दिया था। अब 20 नवंबर से नियमित उड़ानें शुरू होंगी।
सेक्टर-1 : इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर के बीच उड़ान इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर, गांधीसागर, मंदसौर, नीमच, हनुमंतिया, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, नलखेड़ा शामिल हैं। यानी, मालवा-निमाड़ का बेल्ट शामिल रहेगा। पहले फेज में इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर के बीच हेलिकॉप्टर की सप्ताह में 5 दिन नियमित उड़ान रहेगी। सबसे कम किराया 5 हजार तो सबसे ज्यादा साढ़े 6 हजार रुपए है।
इन पांच दिन सेवा होगी
- सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और मंगलवार।
- 2 दिन- बुधवार और गुरुवार को कोई उड़ान नहीं रहेंगी।












