
खेल हमें सिखाता हैैं कि जिंदगी में हार भी जरूरी हैैं – विधायक दीपेश साहू
खेल हमें सिखाता हैैं कि जिंदगी में हार भी जरूरी हैैं – विधायक दीपेश साहू
बेमेतरा – विधानसभा के बेरला विकास खण्ड के ग्राम टकसिवा में विकासखण्ड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विधायक दीपेश साहू शामिल हुए। विधायक के कार्यक्रम स्थल पहुंचते ही स्कूली बच्चों द्वारा आरती उतारकर पुष्प वर्षा के साथ मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात विभिन्न खेलों में विजेता खिलाडीओ को सील्ड, मेडल प्रदान कर मुख्य अतिथियों के हाथों से सम्मानित किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह, श्री फल और साल भेंटकर सम्मानित किया गया। विधायक दिपेश साहू ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन मे हमें कभी घबराना नहीं चाहिए। जीवन मे हमें दिखाता है की जिंदगी मे हार भी जरुरी हैैं। हार से हमें अपनी कमियों का पता चलता है। जिस तरह खेल में जीत-हार होती है वैसे ही जिन्दगी में सफलता और असफलता भी होती है। खेल से प्रेरणा लेना जरूरी है। खेल अनुशासन सिखाता है। अनुशासन से टीम भावना का विकास होता है। खेल से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता हैैं। जीवन एक खेल की तरह है इसे खेलना जरूरी है। खेल का आयोजन यह सिद्ध करता हैैं कि क्षेत्र के युवा सही दिशा मे हैं। छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल जरुरी हैैं। श्री साहू नें सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के कामना करते हूए उनको बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किये। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक टीम को बधाई दी। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजेंद्र शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पुष्पा टैंकेश साहू जिला पंचायत सदस्य, सरपंच श्रीमति जानकी परगनिया, विकाश तम्बोली, राकेश मोहन शर्मा, रोशन दत्ता, मोंटी साहू, नीतू कोठारी पार्षद, पार्षद नीतू सिँह राजपूत, रोहित साहू पूर्व एल्डरमैन, ओमकार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ीगण, पलकगण एवं विभिन्न स्कूलों से आये शिक्षकगण उपस्थित रहें।










