
श्री रामलला दर्शन योजना: सरगुजा संभाग के 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना | स्पेशल ट्रेन से विदाई
श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत सरगुजा संभाग के 850 श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से जनप्रतिनिधियों ने स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ।
श्री रामलला दर्शन योजना” के तहत सरगुजा संभाग के 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना
जनप्रतिनिधियों ने अंबिकापुर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ**
अंबिकापुर, 11 दिसंबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में संचालित “श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना” के तहत सरगुजा संभाग के 850 श्रद्धालु तीर्थयात्री आज अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए।
अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से तीर्थयात्रियों को लेकर रवाना होने वाली विशेष ट्रेन को जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। इस अवसर पर जिला एवं नगर के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी तथा रेलवे और आई.आर.सी.टी.सी. के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम के दौरान
- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह,
- महापौर श्रीमती मंजूषा भगत,
- विभिन्न जनप्रतिनिधिगण,
- टूरिज्म बोर्ड सहायक संचालक सरगुजा श्री आशिष वर्मा,
- रेलवे एवं आईआरसीटीसी के अधिकारी
उपस्थित रहे। अतिथियों ने सभी दर्शानार्थियों को सुखद, सुरक्षित और मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
सरगुजा जिला—164 श्रद्धालु हुए रवाना
उप संचालक समाज कल्याण एवं नोडल अधिकारी श्री व्ही.के. उके ने बताया कि सरगुजा जिले से कुल 164 तीर्थयात्री यात्रा पर रवाना हुए हैं। इनके क्षेत्रवार विवरण इस प्रकार हैं—
- जनपद पंचायत अंबिकापुर – 17
- उदयपुर – 19
- लखनपुर – 17
- लुंड्रा – 17
- बतौली – 17
- सीतापुर – 18
- मैनपाट – 15
- नगर निगम अंबिकापुर – 30
- नगर पंचायत लखनपुर – 07
- नगर पंचायत सीतापुर – 07
कुल: 164 यात्री
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भोजन, आवास और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गई है। साथ ही अनुरक्षक दल भी सुरक्षा व देखरेख के लिए साथ भेजा गया है। यह विशेष ट्रेन 13 दिसंबर 2025 को वापस अंबिकापुर पहुंचेगी।
सरगुजा संभाग से कुल 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना
शासन द्वारा निर्धारित यात्री कोटा के अनुसार संभाग के छह जिलों से कुल 850 दर्शानार्थी अयोध्या धाम भेजे गए हैं:
- सरगुजा – 164
- जशपुर – 204
- बलरामपुर-रामानुजगंज – 164
- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर – 57
- कोरिया – 108
- सूरजपुर – 147
कुल: 850 तीर्थयात्री
धार्मिक आस्था और संवेदनशीलता का संगम
“श्री रामलला दर्शन योजना” का उद्देश्य आमजन—विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों—को बिना किसी आर्थिक बोझ के अयोध्या धाम के दर्शन का अवसर प्रदान करना है। यह योजना श्रद्धालुओं की आस्था, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शासन की संवेदनशीलता और जनसेवा की भावना को दर्शाती है।
यह यात्रा जिले के लिए आध्यात्मिक उल्लास और सामाजिक सौहार्द का विशेष अवसर बनी।







